डोभी में दो अवैध नर्सिंग होम को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ की उपस्थिति में किया गया सील
गया/डोभी। डोभी बाजार स्थित डाक बंगला के समीप संचालित धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम एवं बुधनी बाजार का समीप स्थित मां क्लीनिक को अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार प्रसाद के द्वारा अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया।
सीओ परीक्षित कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई घटना को लेकर अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सील किया गया है। छापेमारी के दौरान डोभी थाने की पुलिस भी मौजूद थी। इधर, छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि दोनो अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में विगत दिनों पूर्व इलाज कराने आई महिला का इलाज के दौरान मौत हो गया था। जिसको लेकर परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम पर हंगामा किया था।
बता दें कि पूर्व में कई बार ग्राम पंचायत डोभी के पूर्व मुखिया रहे जितेंद्र यादव के द्वारा शिकायत पर पूर्व में जांच की गई थी। इसमें धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम का संचालन अवैध पाया गया था। इसके बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था व अवैध नर्सिंग होम के संचालक सतनारायण साव के विरुद्ध डोभी थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी।
हालांकि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उक्त नर्सिंग होम का संचालन लगातार चालू रहा। घटना के एक दिन बाद डोभी थाने की पुलिस ने आरोपी अवैध नर्सिंग होम के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके बावजूद डोभी बाजार सह प्रखंड क्षेत्र में अभी भी ऐसे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन अवैध तरीके से धडल्ले से संचालित हो रहा है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 25 2024, 23:13