जून का महीना हुआ खून का महीना/पटनासिटी में हो रहे अपराध पर पढिये पूरी रिपोर्ट।
बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है/गोलियों की बौछार है/डबल इंजन की सरकार है/जून का महीना हुआ खून का महीना/पढिये पटनासिटी में अभी तक के क्राइम पर बिशेष रिपोर्ट। पटनासिटी,बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है गोलियों की बौछार है,डबल इंजन की सरकार है।बिहार में लालू राबड़ी राज को जंगलराज की दुहाई देकर सरकार चलाने बाली डबल इंजन की सरकार आखिर कब तक बिहार की जनता को मूर्ख बनाते रहेगी।आखिर कब तक उसके शाशनकाल पर राजनीति की जाएगी।लगातार 20 बर्षो से बिहार में भाजपा जदयू के साथ मिलकर सरकार चला रही है,कुछ समयों को छोड़कर देखा जाए तो लगातार बिहार में डबल इंजन की सरकार रही है लेकिन जब भी बिहार के किसी भी कोने में अपराध होता है तो सत्ता पक्ष अपनी गलतियों कमजोरियों को छुपाने के लिए लालू राबड़ी राज को ही कोसने लगते है ।सवाल यह है कि आखिर आपके 20 बर्षो के शाशनकाल में बिहार में अपराध क्यो नही रुका,आखिर कब तक बिहार की जनता को आप लालू राज के जंगलराज को बता कर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे।बिहार की जनता सब देख रही है।डबल इंजन की सरकार चलाने बाले सत्ताधीशों सुन लीजिए जनता सिर्फ सुरक्षा चाहती है ना की नेताओ की बयानबाज़ी।अगर इन 20 बर्षो में अपराध पर नियंत्रण नही है तो यह आपके सरकार के लिए शर्म की बात है।अब तो जनता भी कहना शुरू कर दिया है कि बाकई में बिहार में जंगलराज आ गया है ,जहां पर किसी की जान की कोई कीमत नही है।अगर पुलिस की बात करे तो पुलिस चाहे जितनी भी दांव पेंच लगा ले,या फिर अपराध रोकने के लिए जितनी भी मीटिंग कर ले,अपराधी पुलिस पर भाड़ी परते है और हमेशा एक कदम आगे रहते है।हत्या,लूट, डकैती,रेप, चोरी,तस्करी जैसी बात बिहार में आम हो गयी है।खास कर राजधानी की बात करे तो पटनासिटी में पिछले 24 दिनों यानी जून महीने की बात करे तो पटनासिटी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट जैसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है।पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की बात तो सबके सामने है।हमारी पुलिस कितनी एक्टीब है सबको पता है कुछ मामलों को छोड़ दे तो पुलिस पर अपराधी ही भाड़ी पड़ते दिखाई दे रहे है।चलिए अब हम आपको पटनासिटी के कुछ थानों में हुए अपराध की सिलसिलेबार जानकारी देते है। घटना (1) 3 जून ,,आलमगंज थाना क्षेत्र के nmch के पास अपराधियो ने 2 युवको को गोली मार दी जिसजे बाद अपराधी फरार हो गए।इस मामले में एक युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। घटना नम्बर2)= 7 जून खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टँकी पास मुनमुन उर्फ औरंगजेब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना नम्बर-(3)10 जून को नदी थाना क्षेत्र के जेठूली में एक बार फिर से दर्ज़नो राउंड गोलिवारी हुई। हलाकि यह गोलीबारी बर्चस्व जमाने के लिए क़ई गयी थी जिसमे फतुहा प्रमुख रजनीश कुमार पकड़ लिए गए।पुलिस ने इस दौरान दर्ज़नो रायफल भी बरामद किया। घटना नम्बर (4) 12 जून,,मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में दो पक्षो में गोलिवारी औऱ रोड़ेबाजी हुई। घटना नम्बर,,(5),,17,,मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति के पास दीना आयरन के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।घटना(6),,22 आलमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू चक में दो पक्षो ने क़ई राउंड गोलीबारी की। घटना नम्बर(7) 23 जून,,आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में प्रॉपर्टी डीलर क़ई दो अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी,जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना मेयर सीता साहू के बेटे सहित 9 लोगो को नामजद किया है। घटना नम्बर (8) 23 जून को ही शाम में गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।अब आप सोच सकते है कि बीते एक दिन में पांच व्यक्तियों को गोली मार दी गयी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अब देखने बाली घटना नम्बर (9) 24जून को मालसलामी थाना क्षेत्र से ही एक सैलून चलानेवाले का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने रात्रि में ही बरामद कर लिया ।तो ये था पटनासिटी में जून महीने में हुए अपराध का टोटल ग्राफ।अभी भी जून महीने का 5 दिन अभी बाकी है। देखना है कि इन पांच दिनों में अपराध में कोई कमी आती है या नही देखने बाली बात होगी।आपको बताये की अपराध का आंकड़ा अभी औऱ भी है ,फतुहा ,दनियामा,खुशरूपुर थाना को छोड़कर यह आंकड़ा रखा गया है।
Jun 25 2024, 18:52