नवागंतुक पुलिस कमिश्नर श्री तरुण गाबा जी से प्रयाग व्यापार मंडल ने शिष्टाचार भेंट किया एवं उनका स्वागत किया ।
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर जिन्होंने प्रयागराज में नया चार्ज लिया उनसे प्रयागराज के व्यापारियों का केंद्रीय मंडल प्रयाग व्यापार मंडल ने अपने मुख्य सम्बद्ध इकाईयों के साथ शिष्टाचार भेंट कर उनको पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम ओढ़ा कर स्वागत किया ।
प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला ने उन्हें जिले में जो व्यापारियों की समस्या है उससे औगत कराया। महामंत्री सुहैल अहमद ने बताया की पुलिस विभाग पूर्व में व्यापार मंडल के साथ समय समय पर बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान किया करता था जो अब इधर काफी दिनों से नहीं हो रहा जिससे व्यापारी उपेक्षित है, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष राजरूपपूर कालिंदी पूरम व्यापार मंडल अखिलेश सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर कई स्थानों पर तोड़फोड़ कर दिया गया है जहां से उसका मलबा हटाया नहीं जा रहा है जिसकी वजह से व्यापारी परेशान हैं कृपया इस ओर भी ध्यान दें।
जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने कहा कि हम महिलाओं को प्राथमिकता दिया जाए जिससे महिलाओं का उत्साहवर्धन हो सके, महामंत्री पल्लवी अरोरा ने ट्रैफिक पुलिस के संदर्भ में कहा की शहर में जाम लगा रहता है और विभाग निष्क्रिय है, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज के महामंत्री सूरज सोनकर ने कहा कि नैनी और झूंसी क्षेत्र में पुलिस की गश्त को तेज किया जाए जिससे अपराधिक घटनाओं में अंकुश लग सके, होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने कहा कि विभाग को निर्देश दिया जाए कि मेरी संस्था को भी प्रशासनिक गतविधियों की जानकारी दी जाए और समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग किया जाए, इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान अहमद ने कहा कि गेस्ट हाउस पर जो विभिन्न प्रकार औपचारिकता पूरी करने का प्रशासनिक दबाव है इसको कानून के तहत सुनवाई कर निराकरण किया जाए, प्रयागराज बस टूर एंड ट्रेवल्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री श्रीराम दिवेदी ने कहा की महाकुम्भ आने वाला है जिसमें शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाता है शादी विवाह लगन के अवसर पर बस ट्रैवल टूर से संबंधित व्यापारी परेशान हो जाता है ऐसे में जल्दी ही मेरी संस्था से जो प्रयाग व्यापार मंडल से संबद्ध हैं एक योजना बनाया जाए जिससे महाकुंभ भी सम्पन्न हो और वाहन के व्यापारी भी संतुष्ट हो, नैनी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नैयर ने बताया की उद्योगिक गतविधियों को बढ़ावा देने हेतू जिला उद्योग विभाग को और पुलिस विभाग को हमे निरंतर सहयोग दिए जाने का निर्देश दे, इलाहाबाद मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष खुराना ने कहा कि जॉन्सटनगंज चौराहे से हेवेट रोड जो कि मशीनरी के व्यापारियों का होलसेल क्षेत्र है यहां हमेशा जाम लगा रहता है ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जी ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र समाधान कराया जाएगा।
प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान मे उससे सम्बद्ध मुख्य रूप से सम्मिलित धनंजय सिंह अध्यक्ष मुंडेरा व्यापार मंडल, गेस्ट हाउस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्यासागर केशरी,युवा व्यापार मंडल चौक के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अकरम महिला व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष हिना खान, आदि उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल मोहम्मद अकरम ने भी सहभागिता निभाई।
Jun 25 2024, 18:26