दिशा ने निकाला छोटा बघाड़ा में पैदल मार्च परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किया गया आह्वान
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक के खिलाफ़ आज दिशा छात्र संगठन की ओर से छोटा बघाड़ा में पैदल मार्च निकाल कर जगह -जगह नुक्कड़ सभाएं की गई। मार्च पूर्वांचल चौराहे से शुरू होकर ऐनी बेसेंट होते हुए एलनगंज चौराहे तक गई।
इस दौरान व्यापक पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान दिशा छात्र संगठन के आह्वान पर होने वाले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए दिशा छात्र संगठन के प्रियांशु ने कहा कि कायदे से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नाम बदल कर नॉन ट्रस्टेबल एजेंसी रख देना चाहिए। नीट यूजी, यूजीसी नेट, सीएसआईआर में भयानक घोटाले के बाद अब एनटीए का बुल्डोजर नीट पीजी के छात्रों के भविष्य के ऊपर चलाया जा चुका है।
शायद ही किसी प्रतियोगी छात्र को किसी परीक्षा में धांधली न होने या पेपर लीक न होने का भरोसा बचा हो। इलाहाबाद जैसे शहरों के छोटे छोटे कमरों में सालों साल तैयारी करने वाले छात्रों से उनके सपने छीने जा रहे है। भविष्य की अनिश्चितता अब छात्रों नौजवानों की जिन्दगी पर भारी पढ़ रहा है। ऐसे में दिशा छात्र संगठन इस मसले पर जुझारू आंदोलन खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मार्च में प्रशांत उत्सव, अश्विनी, प्रेमचन्द, आकाश, वर्षा, अम्बरीष, अंशुरिष, शिवा, चंचल, सौम्या, प्रशांत, अविनाश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिशा छात्र संगठन की निम्नलिखित मांगें हैं-
पेपर लीक मामले की तत्काल जाँच करायी जाय, और साथ ही हर तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाय।
पर्चों की छपाई निजी प्रेसों की जगह सरकारी प्रेसों के माध्यम से करवायी जाय।
जिन परीक्षाओं में धाँधली हुई है, उससे प्रभावित छात्रों के नुकसान का मूल्यांकन कर उचित मुआवज़ा दिया जाय।
उदारीकरण-निजीकरण की नीतियों को वापस लिया जाए और सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तत्काल भरा जाय।
भगतसिंह राष्ट्रीय रोज़गार गारण्टी क़ानून" पारित करके सबको पक्के रोज़गार की गारण्टी की जाय।
सबको एकसमान व निःशुल्क शिक्षा और सबको रोज़गार की गारण्टी को मूलभूत अधिकारों में शामिल करो।
Jun 25 2024, 17:45