बिना एसी दौड़ रही एम्बुलेंस डीजल ले रहे मय एसी का,प्राइवेट एम्बुलेंस को मिल रहा बढ़ावा
रत्नेश मिश्र , रायबरेली।जिले में 108 और 102 एम्बुलेंस संचालन में खेल हो रहा है।बिना एसी चलाए एम्बुलेंस सड़को पर दौड़ रही हैं।जबकि डीजल एसी का लिया जा रहा है।जिले में 84 एम्बुलेंस संचालित हो रही है।
जिले में 108 एम्बुलेंस 44 और 102 एम्बुलेंस 40 संचालित हो रही है।इनमें 108 एम्बुलेंस घायल और बीमार लोगों को अस्पताल पहुँचा रही है,जबकि 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिला और प्रसव के बाद घर पहुँचाती है।ऐसे में स्थिति यह है कि जिले की सभी एम्बुलेंस को एक-दो चक्कर लगाना तय है।
सभी एम्बुलेंसों को मरीजों को अस्पताल पहुँचाने में एसी चलाने का प्रावधान है।लेकिन ज्यादातर चालक एसी बंद रखते हैं।वहीं सरकारी एम्बुलेंस की लेटलतीफी से निजी एम्बुलेंसों को बढ़ावा मिल रहा है।यही कारण है कि जिला अस्पताल के सामने हर समय प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी रहती है।एम्बुलेंस का रिस्पांस 10 मिनट है,लेकिन फोन करने के बाद 30 मिनट तक लग जाता है।ऐसे में तीमारदार मजबूरन निजी एम्बुलेंस का सहारा लेते हैं।
वर्जन
108 और 102 एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।रोगी या घायलों के तीमारदारों के कहने पर एसी चलाई जाती है।अगर कहने के बावजूद एसी नहीं चलाई जाती है तो यह गलत है।शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अक्षय
प्रोग्राम मैनेजर
Jun 24 2024, 18:19