आज जब किसानों को धान की नर्सरी डालने का समय आ गया तो पंप कैनाल बंद पड़ा,रोष
अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली से है जहाँ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल नारायणपुर पंप कैनाल पर पहुंचा नारायणपुर पंप कैनाल का निर्माण जिस उद्देश्य किया गया था इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है नारायणपुर पंप कैनाल का पानी जमनीयां गाज़ीपुर तक जाता है।
इस नहर की लंबाई बहुत ज्यादा है लेकिन आज जब किसानों को धान की नर्सरी डालने का समय आ गया तो पंप कैनाल बंद पड़ा है। नारायणपुर पंप कैनाल से पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने चीफ साहब व एक्शन से मोबाइल से वार्ता हुई तो पानी नहीं रहने का कारण बताया गया।
जबकी एक हफ्ता पहले पूर्व सांसद रामकिशुन जी ने जिलाधिकारी महोदय से वार्ता किए थे वार्ता के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कानपुर बैराज से पानी छोड़ने की बात कहे थे लेकिन अभी तक पानी नारायणपुर पंप कैनाल पर नहीं आया है या तो अधिकारी गण लापरवाही कर रहे हैं या शासन की मंशा किसानों को परेशान करने की है जिस व्यक्ति ने नारायणपुर पंप कैनाल का निर्माण करवाया उस व्यक्ति की मंशा आज धूमिल हो रही है ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी किसानों के हित के लिए तत्काल नारायणपुर पंप कैनाल को चालवाने के लिए शासन से बात करना चाहिए क्योंकि पानी यदी नहीं मिलेगा तो क्षेत्र की जनता के बीच में हाहाकार मच जाएगा।
चंदौली में सत्ता पक्ष में बैठे कई सांसद व विधायक हैं उन लोगों को भी शासन से बात करके तत्काल पानी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए लेकिन सत्ता में बैठे लोग के कान पर आवाज किसनो की नहीं जा रही है यदि तत्काल पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी तथा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी प्रतिनिधि मंडल में भाई राम साहनी पूर्व प्रधान प्रेम तिवारी डॉक्टर किशन यादव कमलेश यादव अनिल यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र विमल दिनेश राजा पाखंडी मारकंडे रमेश सुरेश मौर्य आदि बहुत से किसान थे
Jun 24 2024, 18:15