पीएम किसान योजना का गलत तरीके लाभ ले रहे किसानों पर दर्ज होगा एफआईआर, डीएम ने दिया निर्देश
गया। गया के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होनें सेल्फ रजिस्ट्रैशन के माध्यम पीएम किसान योजना के लिये भौतिक सत्यापन हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया एवं जमीन संबंधी दस्तावेज का भौतिक सत्यापन तीन दिनों में संबंधित अंचल अधिकारी को करने का निर्देश दिया। गया जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 338357 किसान पंजीकृत है, जबकि 294946 किसान ही योजना का लाभ ले पा रहे है।
विभिन्न कारणों से 29291 किसान योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे है। इसमें ई०के०वाई०सी० नही कराने के कारण 14153 किसान लाभ से वंचित है। इसी तरह लैण्ड सीडिंग नही कराने के कारण 660 किसान लाभ से वंचित है, एन०पी०सी०आई० (डी०बी०टी इनेबल) नही कराने के कारण 13749 किसान लाभ से वंचित है। एन०पी०सी०आई० (डी०बी०टी इनेबल) त्रूटि वाले किसानों को इन्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक में नया खाता खुलवा सकते है इसमें बैंक खाता खुलते ही किसान स्वतः एन०पी०सी०आई० (डी०बी०टी इनेबल) हो जाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा कैम्प के माध्यम से ई०के०वाई०सी०, लैण्ड सीडिंग, एन०पी०सी०आई० कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
पूर्व में कराये गये भौतिक सत्यापन के अनुसार 13611 किसान गलत तरीके से योजना लेते पाये गय है। जिन्हें जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से दो बार नोटिस निर्गत करते हुये गलत भुगतान ली हुई राशि वापस करने का अनुरोध किया गया है परन्तु अभी तक मात्र 1211 किसानों द्वारा ही राशि वापस की गई है। जिलाधिकारी पीएम किसान योजना का गलत तरीके लाभ ले रहे किसानों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराने का निर्देष दिया गया। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण समिति की बैठक में अपर समाहत्र्ता (राजस्व), सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित हुए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 24 2024, 17:47