किसानों का जबरन भूमि अधिग्रण करने व उचित मुआवजा ने देने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अशोक कुमार जायसवाल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियामताबाद ब्लाक क्षेत्र से है जहाँ मिल्कीपुर, कालूपुर में बन रहे बंदरगाह के लिए ग्रामसभा हमीदपुर, पटनवा, ताहिरपुर, मिल्कीपुर के किसानों का जबरन भूमि अधिग्रण करने व उचित मुआवजा ने देने के विरोध में सोमवार को मुगलसराय उपजिलाधिकारी को सपा मुगलसराय के विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा व किसानों के साथ पत्रक सौंपा गया।
चेतावनी दिया गया कि किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण करने की कोशिश की गई, उचित मुआवजा नही दिया गया तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि हमीदपुर, पटनवां, ताहिरपुर, मिल्कीपुर के किसान पहले से ही भूमि अधिग्रहण के विरोध में है।
इसके बावजूद कोई अधिकारी किसानों से वार्ता करने नही आया,यदि किसानों की उपजाऊ भूमि जबरन लेने की कोशिश की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष तस्मील अंसारी ने कहा कि विकास के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र के लिए पहले ही किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। कई किसान भूमिहीन हो गए हैं। जिन किसानों के पास कुछ जमीन बची हुई है, उसे रेलवे व बंदरगाह के नाम से अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह किसानों के साथ अन्याय है। मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव ने कहा कि इसके पूर्व में भी इस प्रस्ताव के खिलाफ समाजवादी पार्टी और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
इस संबंध में जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया 'था। इसके बावजूद भी कोई अधिकारी किसानों, से वार्ता करने नहीं आया। इस दौरान सर्वश्री सुदामा यादव, सैफ अहमद, यादवेश यादव, दिलीप पासवान, अरुण समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Jun 24 2024, 14:29