जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे सैकड़ों जिम सेंटर, क्रीड़ा विभाग में किसी जिम का नहीं है पंजीकरण
रायबरेली।जिले में पिछले कुछ समय में जिम का कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह युवाओं में लगातार बढ़ता सिक्स पैक बनाने का क्रेज है। हैरानी की बात है कि जिले में शहर से देहात तक करीब सैकड़ों की संख्या में जिम चल रहे हैं, लेकिन खेल विभाग में किसी का भी पंजीकरण नहीं है। मानक की बात तो दूर की रही, इन जिम में प्रशिक्षित ट्रेनर भी नहीं हैं। इस कारण युवा बिना किसी देखरेख के व्यायाम करके चले जाते हैं।
समय बदलने के साथ ही युवाओं में जिम का खासा क्रेज बढ़ा है। फिल्मी सितारों को देखकर युवा सिक्स पैक बनाने में जुटे हैं। यहां शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों जिम संचालित हैं। कुछ जिम छोटे स्तर पर तो कुछ जिम बडे़ स्तर पर चलाए जा रहे हैं मगर इन जिम में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।
हैरानी की बात यह है कि किसी भी जिम का क्रीड़ा विभाग में कोई पंजीकरण नहीं हैं। इस कारण क्रीड़ा विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है।जिले में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है न ही किसी विभाग से कोई एनओसी ली है। स्वयं के मानकों और इच्छा अनुसार चला रहे हैं।वहीं अगर कोई घटना, दुर्घटना हुई तो जिम संचालक अपना पल्ला झाड़ देंगे। इस पर प्रशासन की भी नजर नहीं हैं हालांकि बिना पंजीकरण प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है।
जिम में सुरक्षा के नहीं इंतजाम
शहर में तमाम जिम चल रही हैं कुछ जिम हैं जहां केवल पुरुष और केवल महिलाएं हैं। अधिकांश जिम में महिला पुरुष दोनों की एंट्री है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। सुविधा शुल्क का भी कोई मानक प्रदर्शित नहीं है।
पुलिस भी नहीं करती सत्यापन
शहर के अंदर जिम जितने चल रहे हैं, उनमें पुलिस भी सत्यापन नहीं करती है। कभी कोई घटना हो जाएगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन तमाम सवाल खड़े करेगा। कितने लोग जिम कर रहे हैं इसका जिम सेंटर में रजिस्टर मेंटेन कराना चाहिए। रजिस्टर में सेंटर से नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर भी लिखवाया जाये। वहीं, फायर टीम को भी अग्निकांड को लेकर सुरक्षा की दृष्टी से निरीक्षण करना चाहिए।
वर्जन
क्या बोले जिम्मेदार
जिम को लेकर नया सर्कुलर जारी हो गया है, जिसमें 5 हजार रुपये की फीस जमा कर पंजीकरण किया जाएगा।जनपद में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है हम इसको लेकर जल्द ही बैठक करेंगे।
धीरेंद्र पुरुषोत्तम
जिला क्रीड़ा अधिकारी,रायबरेली
Jun 21 2024, 19:53