अधिवक्ताओं की हड़ताल और तालाबंदी भी जारी रही
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। तहसील कोरांव के एक अधिवक्ता को रात्रि 11 बजे अपने भाई को खोजते हुए कोरांव थाने पहुँच गए थे जहाँ पर उनके साथ थाने पर तैनात पुलिस कर्मी मन्धर सिंह ने अभद्रता करते हुए बेल्ट से पीटा था जिसकी सूचना अगले दिन पीड़ित अधिवक्ता ने अपने बार एशोसिएशन मे सिपाही की करतूतो के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सिपाही के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की माँग की थी।
गौरतलब है कि शहीद नगर,नगर पंचायत कोरांव निवासी अधिवक्ता देवेश तिवारी तहसील कोरांव मे विधी व्यवसाय रत है उनके भाई का कुछ बिजली कर्मचारियों से गत रात्रि मे कहासुनी हुई थी जिसके चलते उनके भाई को थाने पर बैठा लिया गया था इसकी सूचना उन्हें जैसे ही मिली अधिवक्ता देवेश भाई को खोजते हुए रात्रि 11 बजे के करीब थाने पर पहुँच गए वहाँ पर तैनात सिपाही मन्धर सिंह ने अधिवक्ता के साथ गाली गलौज की इतना ही नही अधिवक्ता ने बताया की इतने पर मन नही भरा तो उसके ऊपर बेल्ट से मारने लगा।
जिससे उसके पीठ मे चोट आई है साथी अधिवक्ता को मारे जाने को लेकर बार एशोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व मे सैकड़ो अधिवक्ता लाम बंद होकर पुलिस विरोधी नारा लगाते हुए आरोपी सिपाही के ऊपर कार्यवाही किये जाने की मांग पर अड़े है लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन मुदार्बाद का नारा लगाते हुए समस्त दफ्तरों मे तालाबंदी करा दी सबसे खास यह रहा कि आक्रोशित अधिवक्ताओ उपनिबंधक आॅफिस मे भी ताला बंद करा दिया और प्रशासन को चेताया कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मी मन्धर सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नही होगी हड़ताल वापस नही होगी।
जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी हड़ताल मे मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता बाल गोविंद पाण्डेय,अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, जीके सिंह,घनश्याम पाण्डेय, श्री कांत मिश्रा, विनय तिवारी, कृष्णा कांत पाण्डेय, कौशलेश तिवारी, विनीत मिश्रा, योगेंद्र नाथ उर्फ राजू दुबे, सुनील पाण्डेय, रवि प्रकाश तिवारी, आशुतोष तिवारी, राजेश शुक्ल, रजनीश मिश्रा, भास्कर यादव, यादवेंद्र यादव अहीर, अखिल दुबे, शशि दुबे, अनूप मिश्रा,बृजेश तिवारी, अखिल दुबे के साथ सैकड़ो अधिवक्ता शामिल रहे।
Jun 21 2024, 19:05