/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ दीनदयाल नगर Chandauli
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ दीनदयाल नगर

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर नगर के विभिन्न जगहों पर अलग अलग संगठनों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। दीनदयाल नगर स्थित पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय डिवीजन कार्यालय प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन हुआ।

जिसमें मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों,उनकी पत्नियों व उनके बच्चों ने योगाभ्यास कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। स्थानीय नक्षत्र लॉन में पतंजलि युवा भारत और नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वधान में योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस योग दिवस को महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। इस अभ्यास सत्र में सभी माताओं और बहनों को नमन करते हुए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को किस तरह योग के माध्यम से सुदृढ रखा जाए इसपर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव गुप्ता, मुख्य आयोजक मनु (राज्य महा विद्यालय प्रभारी - युवा भारत पतंजलि, नेशनल योगासन कोच) रहे। कार्यक्रम में युवा भारत चंदौली और पतंजलि परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सतीश जिंदल श्री सामाजिक सेवा संस्था, डॉ डी पी सिंह, चंद्रेश्वर जायसवाल परिवर्तन सेवा समिति, राजेश गुप्ता,अनिल यादव,अंकित पांडेय ड्रीम गुरुकुल से, धन्नजय सिंह,अंकित त्रिपाठी खाना बैंक से, राजीव, सिद्धार्थ, विनायक, विकास, रेनू गुप्ता, मधु गुप्ता, राजेश, सुरेंद्र, विजय गुप्ता नगर के विशिष्ट जन उपस्थित रहे। इसी तरह बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे।इस अवसर पर संजय गुप्ता,अरुण सिंह,साधु जायसवाल,शशि गुप्ता, अजय मोदनवाल, राजेश मौर्या,शैलेश जायसवाल,शिवम कुमार मौर्या, अखिलेश तिवारी, संतोष,धीरज उपस्थित रहे। दीनदयाल नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज,सुभाष पार्क में भी योगाभ्यास सत्र का आयोजन हुआ। स्थानीय यूरोपियन कॉलोनी स्थित बाकले प्रमोदशाला प्रांगण में आरएसएस द्वारा संचालित केशव शाखा में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।

*8 लाख के कीमती जेवरात के साथ उचक्का गैंग की 6 महिला समेत 7 गिरफ्तार*

रिपोर्टर -अशोक कुमार जायसवाल

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करवत स्थित घण्टावीर बाबा मंदिर के पास से उचक्कागिरी किये गए 8 लाख के जेवरात बरामद कर उचक्का गैंग के 6 महिला समेत 7 चेन स्नैचरों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार एसपी डा.अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू-नगर अनिरुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने मुखवीर से सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चोरी करने की फिराक में घंटाबीर बाबा मंदिर के छिप कर बैठे 01 पुरूष व 6 महिला के पास से एक छोटा फ्लेम लाइटर व एक गैस लाइटर रिफिल व एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर व एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू व 10 ग्राम का बटखरा, एक लोहे का छोटा कटर,पिलास, कैची व एक सोने का हार ,06 सोने की चैन लॉकेट लगा हुआ मोटी पतली तथा 03 लगा हुआ काले व मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र व सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली व सोने के तीन व एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा व एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व 05 पुराने चांदी की अंगुठी व 02 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल व 41,500 रु0 नगद बरामद हुआ। बरामद समानों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिंकू पुत्र लल्लन, रेखा पत्नी शिंकू दोनों निवासी हिरामनपुर थाना सिधौंरा जिला वाराणसी, आशा पत्नी अनिल निवासी मकरा गिलोचन महादेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर, सावित्री पत्नी भोला निवासी पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर, पिंकी पत्नी रामधनी निवासी कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही जिला भदोही, शीला कुमारी पत्नी कैलाश निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी, गुड्डी पत्नी विनोद निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी बताए जा रहे हैं। सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

*सांसद बीरेंद्र सिंह ने 10 सालों में 50 करोड़ सांसद निधि के खर्चे का मांगा हिसाब, कहा-जनता को जानने का अधिकार*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर- नगर स्थित एक लॉन में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नेताओं का आभार - धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के नव निर्वाचित सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र पाण्डेय ने 10 वर्षों में 50 करोड़ सांसद निधि से किन-किन संस्थानों या एनजीओ के माध्यम से खर्च किया गया है। उसको जानने का अधिकार चंदौली की जनता को है यह जनता का पैसा है। जिला पंचायत सहित अन्य सभी कार्यकारी संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के माध्यम से कराई जाएगी।

बीरेन्द्र सिंह ने कहा सूत्रों से ज्ञात हुआ है आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सांसद निधि का पैसा जारी किया गया है जो गलत एवं आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। इसकी पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी चंदौली व वाराणसी से मांगी गई है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी को किसान, गरीब जनता, नौजवानों ने हराने का कार्य किया है। चंदौली किसानों-शहीदों की धरती है। जिसे पंडित कमलापति त्रिपाठी ने सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा को मुख्य धारा में लाने का काम किया था। आज चंदौली पिछड़े क्षेत्र के नाम से इसकी पहचान बन गई है। जिले की सड़क जर्जर हालत में है। समाजवादी पार्टी के शासन में नहरो की सफाई साल में दो बार की जाती थी। आज एक बार भी सफाई ढंग से नहीं हो पाती है। जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों को बड़ी परेशानी होती है।

देखा जाए तो ओवर ब्रिज दिल्ली से लेकर हावड़ा तक बनाई जा रही है। जनपद के कुछ मन ,भोजपुर, पीथापुर ओवर ब्रिज अति महत्वपूर्ण है। जिसे अति शीघ्र बनवाया जाएगा।नरवन से लेकर बबुरी तक सिंचाई व्यवस्था ठीक नहीं है। जबकि 3:45 करोड़ से लहरों की सफाई हुई है।जिससे लगता है प्रदेश सरकार ठेकदारों के चंगुल में है। लोकसभा सदन चलने पर नीट परीक्षा में हुई धांधली का आवाज उठाऊंगा।कहा कि दुलही पुर से लेकर चंदौली तक फोन लेन की सड़क बनेगी। जिससे गरीबों का कम से कम नुकसान हो। इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,चन्द्रशेखर यादव,महेश जायसवाल,नफीस अहमद,अकील अहमद, राजकुमार,सुदामा यादव, मुसाफिर सिंह चौहान,जलालूदीन,औसाफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

लापरवाही से महिला की हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही की जगह सुलह का कर रहा इंतजार, नहीं पहुंचे एक भी विभाग के कर्मचारी

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली । जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा गांव के समीप एस एस हॉस्पिटल के लापरवाही से आॅपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई है जिसको लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। हालांकि परिजनों को समझाकर मामला को लीपा पोती करने का काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा स्थित एस एस हॉस्पिटल का है। जहा फगुया बसरिपुर गांव की निवासी सावित्री देवी के पेट में पथरी था। जिनका आॅपरेशन शनिवार को किया गया था। आॅपरेशन के बाद महिला की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल के संचालक एवं डॉक्टर महिला को वाराणसी हेरीटेज हॉस्पिटल भेज दिए। वहां जाने के बाद उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद परिजन महिला के शव को लेकर अस्पताल पर पहुंचे और अस्पताल से संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद अलीनगर थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना होने के बाद संचालक द्वारा परिजनों को प्रभाव में लेकर मामले को रफा दफा करने के लिए पैसा देकर सुलह करने का दबाव डाल रहा है।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दूसरे के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा कर गरीब मरीजो के जान के साथ खिलवाड़ करते हैं और अपने दबदबा के कारण मामले को सुलह करा देते हैं, इन सब मामलों में स्वास्थ्य विभाग की भी मिली भगत होती है । हालांकि अभी एस एस हॉस्पिटल पर लोगों की भीड़ डटी हुई है और परिजन भी लापरवाही मान रहे हैं। मौत के मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

*डीएम गाजीपुर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला नसीर मोहम्मद गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी गाजीपुर की लज्जा का अनादर करने तथा उनके विरूद्ध जनपद गाजीपुर मे लोक शान्ति भंग करने के आशय से जानबूझकर अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने तथा इस कमेन्ट के द्वारा धार्मिक भावनाओ को आधार बनाकर लोगो मे उनके विरूद्ध घृणा वैयमनस्ता पैदा करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 504,505(2),509 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना से सम्बन्धित अभियुक्त नसीर मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद नि0 लोहराजोत थाना कोतवाली शहर जनपद गोण्डा उम्र 23 वर्ष हाल पता अशोक सिंह का मकान काशीराम आवास बडी बाग चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को दिनांक 07.06.2024 को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*भीषण गर्मी से बचाव के बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- (मुगलसराय) शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने वाली नगर की प्रतिष्ठा संस्था खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा अलीनगर तिराहे पर नगर के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा, पानी, ओआरएस पैकेट और फल का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 30 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की खाना बैंक संस्था दिनप्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करती रही है संगठन को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,खाना बैंक से संस्थापक अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरी,नितेश, अंकेश,रवि, प्रियांशु,अमित,आशुतोष,सिद्धार्थ,रवि मौजूद रहे।

*चन्दौली में देसी बम का धमाका सुनकर पहुंची पुलिस, चुनावी जीत को लेकर पटाखा छोड़ने की भी चर्चाएं*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के पास भीतरी गली में मकान के दरवाजे पर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग रात के 3 बजे धमाका कर दिया। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना अंतर्गत मुगलचक के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के भीतरी गली में सोनू निगम के मकान के दरवाजे के पास अचानक रात को 3 बजे धमाका होने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर जब पहुंचे तो वहां देखा कि लोहे की कील, छल्ला व तमाम सामान दिखे, जिससे लगा कि देसी बम से यह धमाका हुआ है। लेकिन आसपास कोई नहीं दिखाई देने के कारण मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।

रात्रि का समय होने के कारण और कोई आसपास ना होने तथा संदिग्ध वस्तु मिलने से लोगों में आशंका फैल गई। जबकि वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लगता है किसी खुशी का इजहार करने के लिए कोई पटाखा जला दिया होगा और उनके घर के सामने फेंका होगा। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को हुई तो मौके पर अलीनगर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।

इस सम्बंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आतिशबाजी का ही लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

*कौस्तुभ ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया पीडीडीयू नगर का मान, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय...*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- राष्ट्रीय परीक्षण परीक्षा (नीट) का परिणाम को घोषित किया गया है। इस पात्रता परीक्षा में मुगलसराय नगर के युवाओं ने परचम लहराते हुए जनपद का नाम रौशन किया है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर निवासी डा एके सिंह के पुत्र कौस्तुभ ने भी परचम लहराते हुए पीडीडीयू नगर का मान बढ़ाया है।

बता दें कि जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों की श्रेणी में आने वाले चिकित्सक डा एके सिंह के बेटे कौसतुभ अभी सनबीम स्कूल से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कौस्तूभ ने नीट में 720 में 705 अंक के साथ 1243 वीं रैंक हासिल की है। सनबीम स्कूल की निर्देशिका श्वेता कानुडिया और चेयरमैन यदुराज सिंह ने कौस्तुभ को बधाईयां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कौस्तुभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजनों को दिया है। इस दौरान सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य सौमिता, स्मृति खन्ना, रामप्रताप सिंह और श्रुति अग्रवाल ने घर पहुंचकर , डॉ सुनील सिंह , राजू तिवारी , विनोद मिश्रा, सतीश चौहान ,बधाइयां दी।

जलजमाव से फजीहत में पीएम आश्रय आवास निवासी,नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।अलीनगर । स्थानीय नगर पालिका परिषद के अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने पीएम आश्रय आवास परिसर के रास्ते व नालियों में जल जमाव।के कारण कठिनाईयों में रह रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोगों ने आवास परिसर क्षेत्र में ही एकजुट होकर नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश प्रदर्शित किया।

विदित हो कि नगर पालिका परिषद में वर्तमान चेयरमैन सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण के बाद से ही नगर में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लगातार शिकायत के बाद भी नगर के कई क्षेत्रों में कूड़े का ढ़ेर लगा रहना आम बात है। कुछ यही हाल अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने प्रधानमंत्री आश्रय आवास परिसर में भी है। काफी दिनों से साफ सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो चुकी हैं। जिस कारण नाली का पानी सड़क पर वे आने जाने के रास्ते पर लगा रह रहा। लोगों को आवास से निकलते ही नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा। लोगों का कहना है कि कई बार स्थानीय सभासद व नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग से शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति बिगड़ती जा रही है।

जिससे आक्रोशित आवास के लोगों ने आवासीय परिसर में ही जमा होकर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर जल जमाव व साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की है।इस बाबत ईओ रोहित सिंह ने बताया कि मैं तो कई दिनों से चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण नगर पालिका में बैठ नहीं रहा हूँ और इसकी जानकारी मुझे नहीं है।अगर ऐसा है तो इसके लिए मैं तत्काल सफाई इंस्पेक्टर को बोलकर उनकी समस्याओं का समाधान करा देता हूँ। इस दौरान आवास के लोगों में संगीता गिरी, श्याम प्या री,पुष्पा देवी,उर्मिला देवी,पूजा कौर, उषा देवी,किसन शाह,रूपा देवी,नीतू देवी,पूजा देवी,मानी देवी,कांती देवी,रेखा देवी,रीता देवी, रीना देवी,शबनम, सीमा चौरासिया,मनीता देवी,अफसा परवीन, मुहर्मा बेगम,माया देवी, पूनम देवी,गीता देवी मौजूद रहीं।

मुगलसराय: गरीबों के लिए संजीवनी बनी श्री सेवा सामाजिक संस्था, दिया छाया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक और सदस्य आज गरीब व्यापारियों के पास पहुंचें, जो कड़ी धूप के बीच व्यापार करने के मजबूर हैं। संस्था ने सभी व्यापारियों को छाया प्रदान करने के लिए छातों का वितरण किया।

जिले के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था, अपने उत्कृष्ठ कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। संस्था द्वारा लगातार गरीब, असहाय, यहां तक की बेरोजगारों की मदद किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल अपने सहयोगियों के साथ पीडीडीयू नगर स्थित सब्जी मंडी पहुंचें। यहां उन्होंने छोटे व्यापारियों को चिलचिलाती धूप में, सब्जी, फल आदि बेचते हुए देखा। नजारे को देख उन्होंने अपने सहयोगियों से इस मुद्दे पर चर्चा किया और जरूरतमंदों में कुल 31 छातों का वितरण किया।

संस्थापक ने कही ये बात श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल ने बताया कि उनकी उक्त संस्था में वाराणसी और मुगलसराय को मिलाकर कुल 75 मित्र जुड़े हुए है, जिनके द्वारा वास्तविक जरूरतमंदों का हर प्रकार से सहयोग किया जाता है। संस्था के सभी सदस्य, लगातार अपना भरपूर सहयोग, संस्था को देते है। उन्होंने बताया कि बीते चार सालों से संस्था द्वारा प्रतिदिन और लगातार किसी न किसी रूप मे जरूरतमंदों का सहयोग किया जा रहा जो आगे भी जारी रहेगी।