*8 लाख के कीमती जेवरात के साथ उचक्का गैंग की 6 महिला समेत 7 गिरफ्तार*
रिपोर्टर -अशोक कुमार जायसवाल
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करवत स्थित घण्टावीर बाबा मंदिर के पास से उचक्कागिरी किये गए 8 लाख के जेवरात बरामद कर उचक्का गैंग के 6 महिला समेत 7 चेन स्नैचरों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार एसपी डा.अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू-नगर अनिरुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने मुखवीर से सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
चोरी करने की फिराक में घंटाबीर बाबा मंदिर के छिप कर बैठे 01 पुरूष व 6 महिला के पास से एक छोटा फ्लेम लाइटर व एक गैस लाइटर रिफिल व एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर व एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू व 10 ग्राम का बटखरा, एक लोहे का छोटा कटर,पिलास, कैची व एक सोने का हार ,06 सोने की चैन लॉकेट लगा हुआ मोटी पतली तथा 03 लगा हुआ काले व मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र व सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली व सोने के तीन व एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा व एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व 05 पुराने चांदी की अंगुठी व 02 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल व 41,500 रु0 नगद बरामद हुआ। बरामद समानों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिंकू पुत्र लल्लन, रेखा पत्नी शिंकू दोनों निवासी हिरामनपुर थाना सिधौंरा जिला वाराणसी, आशा पत्नी अनिल निवासी मकरा गिलोचन महादेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर, सावित्री पत्नी भोला निवासी पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर, पिंकी पत्नी रामधनी निवासी कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही जिला भदोही, शीला कुमारी पत्नी कैलाश निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी, गुड्डी पत्नी विनोद निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी बताए जा रहे हैं। सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Jun 21 2024, 13:56