/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक Ayodhya
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या। माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपन्न हुआ किसान दिवस में किसानों की तरफ से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी तथा प्रशासन की तरफ से कृषि विभाग से संबंधित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे और समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा करने के बाद समाधान के निर्देश दिए गए।

किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 28 समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया जिसमें गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित कराने, गन्ना सर्वे सुचारू रुप से कराने तथा विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटे लगातार करने और भयंकर गर्मी में बिजली बिल के बकाये में कनेक्शन न काटे जाने तथा तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उठाया गया, प्रस्तावित ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, छुट्टा जानवर से खेती को बचाने, गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ दफ्तर के सामने तथा अरकुना बाजार में अंडरपास बनवाने और तमाम नाली चकमार्गों पर हुए अवैध कब्जा को खाली कराने की मांग की गई।

गन्ना मूल्य के सवाल पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि केएम सुगर मील मसौधा पर 52लाख 82 000 गन्ना मूल्य बकाया है जिसको जून माह में प्रत्येक दशा में कर दिया जाएगा। बकाए गन्ना मूल्य पर 14.5% ब्याज की मांग की गई जिसका उत्तर जिला गन्ना अधिकारी नहीं दे पाए। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि जून माह तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तहसीलों में व्यापत भ्रष्टाचार तथा नाली चक मार्ग तथा अन्य सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा हटाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, अधिशासी अभियंता नहर ने बताया की नहरों में टेल तक पानी प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाएगा, छुट्टा जानवरों के सवाल पर जिला पशुधन अधिकारी ने कहा कि छुट्टा जानवरों को पकड़ने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है ग्राम पंचायत जब भी पशु विभाग के विशेषज्ञों की मांग करेगी विशेषज्ञ पहुंच जाएंगे।बन्द पड़े राजकीय नलकूपों के संबंध में अधिशासी अभियंता नलकूप ने कहा कि चार दिन में सभी राजकीय नलकूप चालू कर दी जाएगी।

भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 28 समस्याओं का ज्ञापन सौप कर प्रत्येक बिंदु पर समाधान करने के लिए दबाव बनाया गया। किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, देवी प्रसाद वर्मा ,महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव, विकास वर्मा, भूपेंद्र दुबे, जितेंद्र कुमार सत्यम गौड, दुखीराम वर्मा केशवराम गुप्ता तथा उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता नहर, नलकूप, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता बिजली ,छऊट, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सहायक निबंधक, जिला पशुधन अधिकारी सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे भाकियू नेताओं ने चेतावनी दिया है कि यदि अगले किसान दिवस में जिलाधिकारी स्वयं अध्यक्षता नही करेंगे तो आंदोलन किया जाएगा।

अवध विवि के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 30 जून तक

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सो में प्रवेश के लिए आॅनलाइन तिथि बढ़ाई गई। अब अभ्यर्थी स्नातक, परास्नातक, वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के संग संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त कोर्सों व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड कोर्सो में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 30 जून तक सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी।

वहीं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड कोर्सो में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को आॅनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बिना अभ्यर्थियों को परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित कोर्सो में प्रवेश नही दिया जायेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विभिन्न कोर्सों में प्रवेश आवेदन की तिथि विस्तारित किए जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। जिनमें स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी परास्नातक में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि परिसर के कोर्सो के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्सो में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक विस्तारित की गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योग पद्धति को अपना रहा पूरा विश्व: कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में "योगासन, ध्यान एवं योगिक क्रियाओं" पर एक दिवसीय योग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने किया। कुलपति ने कहा कि आज देश ही नहीं पूरी दुनिया हमारे योग पद्धति को अपना रही है। योग करने से हमारा तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा की योग के निरंतर प्रयास से कई शारीरिक बीमारियों से बचा जा सकता है। राजस्थान से पहुंची प्रशिक्षक डॉ. रीतू मेहता तथा अयोध्या के डॉ. अनुराग सोनी ने प्राणायाम के ऊपर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया।

विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं छात्र-छात्राओं को योगासन, ध्यान, प्राणायाम एवं योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। डा. रीतू ने बताया कि योग ऐसी विद्या है जिससे मनुष्य अपने जीवन को निरोगी काया के रूप में बचाए रख सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालें। इस दौरान योग करके विभिन्न बीमारियों से बचने के तौर-तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

डॉ. दिवाकर सिंह डॉ. भानु प्रताप, डॉ. देवनारायण, डॉ. ज्योति सरोज ने भी अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान एवं अभ्यास कराया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक सचिव डा. दिवाकर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अमोनिया गैस के रिसाव से कोल्ड स्टोर मे हुआ विस्फोट

अफ़रोज़ अहमद,सोहावल अयोध्या ।बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र जुबेर गंज बाजार के पास नूर कोल्ड स्टोर मे अचानक विस्फोट होने से आसपास के साथ स्थानीय प्रशासन मे हडकंप मच गया।घटना की सूचना पर एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी थाना प्रभारी पंकज सिंह फायर विग्रेड के दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

ब्लास्ट से दोनो ओर की दीवार एवं रखी गयी आलुओ की बोरी के गिरे ढेर के बीच लिफ्ट,का काम चलने के कारण लोगो के फंसे होने की जानकारी होते ही रेस्कयू प्रक्रिया शुरु की गयी। ग़नीमत रही कि चार कर्मी स्वतः किसी प्रकार सकुशल बाहर निकलते दिखाई दिये।लेकिन पांचवी मंजिल पर एक कार्यरत सुपरवाईजर के फंसे होने की आवाज़ सुनाई पड़ते एसडीएम सोहावल एवं थाना प्रभारी के लगभग आधे घंटे के प्रयास से बदहवास लेकिन सकुशल मसौधा निवासी परमानंद मौर्या को रेस्कयू कर बाहर निकालने मे कामयाबी हासिल हुई।

कोल्ड स्टोर सुपरवाईजर ने पुलिस की छानबीन मे बताया कि घटना के दौरान स्टोर मे लिफ्ट का काम चल रहा था।एक लाईन से गैस खाली कर ली गयी थी।दूसरी लाईन लिफ्ट लाईन के बीच आ गयी।कटाई के दौरान उक्त लाईन के भी आ जाने से विस्फोट हो गया।जिससे उत्तर एवं पूरब की दीवार ढह गयी तथा काम कर रहे चार अन्य कर्मी फंस गये।किसी तरह चारो बाहर निकलने मे कामयाब हो गये।लेकिन मै उसमे पांचवी मंजिल पर फंस गया।पुलिस की मदद से बाहर निकल पाया हूं। स्टोर मालिक गौरा पट्टी नियांवा निवासी फरीद अहमद ने स्थानीय प्रशासन से संतुष्ट होते हुए कहा कि नुकसान होने का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल तथा थाना प्रभारी ने बताया कि कोई जन हानि नही हुई है।ब्लास्ट की घटना को लेकर छानबीन की जा रही है।

सरकार अयोध्या के विकास की गति को करेगी और तेज - महापौर

अयोध्या। सर्किट हाउस में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सोशल मीडिया पर अयोध्या को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या नगर निगम के क्षेत्र के 275 बूथ में भाजपा के प्रत्याशी को लगभग 72 हजार मत व सपा के प्रत्याशी को 52 हजार मत प्राप्त हुए है। जिससे अयोध्या के जनमानस में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह व सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही अफवाह गलत स्पष्ट होती है। अयोध्या लोग साधु संत व्यापारी आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे अयोध्या आए, उनका स्वागत अयोध्या के लोग पूरे श्रद्धा के साथ करेंगे और हमारी सरकार अयोध्या के विकास की गति को और तेज करेगी। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए एवं उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए विकास कार्यों के लिए कृत संकल्पित है। मैं अयोध्या के महापौर के दायित्व के नाते यह समस्त नागरिकों एवं अयोध्यावासियों को आश्वस्त करता हूं कि जन भावनाओं की अपेक्षा अनुसार अयोध्या के विकास कार्य को निरंतर गतिमान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास के लिए कृत संकल्पित है, शासन प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आम जनमानस के भावनाओं का ध्यान रखते हुए जनसमस्याओं का चरणबद्ध एवं न्यूनतम समय अंतराल में निराकरण करते हुए शीघ्रातिशीघ्र विकास केन्द्रित समस्त योजनाओं को पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिला। हो सकता है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में अयोध्या की भावना को न पहुंचा पाये हो। हम अपनी कमियों व गल्तियों का आत्मचिंतन सकारात्मक तरीके से करके आगे बढ़ेंगे। अयोध्या में जिस तरह से लगभग 30 हजार करोड़ का एतिहासिक निवेश हुआ है। यह इस बात का उदाहरण है कि अयोध्या को लेकर हमारा नेतृत्व कितना गम्भीर है। एक नगरी में निवेश का इतना बड़ा उदाहरण शायद ही दूसरा हो। अयोध्या में रोजगार के साधन बढ़े है।ं यहां के व्यापारियों की आमदनी कई गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या केवल विकास व सड़को के लिए नहीं जानी जाती है। सनातन धर्म में अयोध्या की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक भूमिका रही है। अयोध्या हमारे आराध्य की जन्मस्थली है। ऐसे आराध्य जिन्होंने अपनी जीवन शैली व मयार्दा से पूरे विश्व को संदेश दिया। अयोध्या को हम केवल चुनाव परिणाम व राजनैतिक दृष्टि से नहीं देख सकते। अयोध्या की भूमिका केवल उत्तर प्रदेश व देश तक नहीं सीमित है।

अयोध्या ने विश्व की संस्कृति को रास्ता दिखाने का कार्य किया है। हम फिर से अयोध्या का संदेश वैश्विक स्तर पर देने के लिए प्रस्तुत है। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों के मन में यहां की कोई नकारात्मक छवि नहीं होनी चाहिए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का जिस प्रकार से स्वागत हुआ, इस स्वागत के बारें मुख्यमंत्री स्वयं अपने सम्बोधन में कह चुके है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओ व पयर्टको के लिए उच्च श्रेणी की सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए लगातार जनअपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य किया गया है।ं श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई है। इसको लेकर सभी स्टैण्डर्ड व मापदंड को पूरा किया गया है।

हाथरस ब्राह्मण हत्याकांड पर चाणक्य परिषद ने सीएम को भेजा ज्ञापन









अयोध्या। उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या और उनके उत्पीड़न से पूरे प्रदेश का ब्राह्मण समाज दुखी और आहत है इसके लिए अब एकजुट होकर आर पार न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए सी एम योगी आदित्यनाथ को डी एम अयोध्या के माध्यम से पांच सूत्रीय ज्ञापन हाथरस के ब्राह्मण हत्याकांड पर कडी कार्यवाही की मांग किया है।मृतक योगेश उपाध्याय हाथरस के भाई उमेश उपाध्याय से अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एंवम श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक एवम अध्यक्ष पंडित कृपानिधान तिवारी ने उपरोक्त ब्राह्मण उत्पीड़न की घटना पर काफी दुखी है।




घटना मे शामिल अपराधियों की अबिलंब गिरफ्तारी न होने पर रोष है। प्रदेश मे लगातार बढ़ती ब्राह्मण हत्याओं हेतु अब एकजुटता के साथ ब्राह्मण समाज की लड़ाई लड़ना आवश्यक हो गया। हाथरस के सरकारी राशन के दूकानदार मृतक योगेश उपाध्याय के हत्यारो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा उनके परिवार को सुरक्षा पचीस लाख रुपए आर्थिक मदद तथा पत्नी को सरकारी राशन की दूकान का लाईसेंस परिवार को एक सरकारी नौकरी देने पर विचार किया जाए।




कृपा निधान तिवारी राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट पं वाई वी मिश्र एडवोकेट सदस्य श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट लषणधर त्रिपाठी जिला महामंत्री उमाशंकर तिवारी जिला लेखा परीक्षाक अशोक तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा उमाशंकर तिवारी ब्लॉक महामंत्री मसैधा दुख हरण शुक्ला बृजनंदन शुक्ल देवेंद्र पांडे राज किशोर शर्मा अध्यक्ष ब्रह्म भट्ट समाज प्रशांत पांडे अंशुमान शुक्ल अश्वनी तिवारी इशांत तिवारी हर प्रसाद तिवारी अजीत तिवारी आशीष कुमार तिवारी देवकीनंदन तिवारी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

अयोध्यावासियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं देने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध - गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या। श्रद्धालुओं तथा आम जनमानस को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम द्वारा हनुमान गढ़ी तिराहे पर लगाए गए पानी के बूथों का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होनें उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता परखी। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को पानी के बूथों के अगल-बगल साफ-सफाई नियमित रूप से करवाए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण ठंडा जल सभी की मूलभूत आवश्यकता है। नगर निगम क्षेत्र में आम जनमानस व श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के लिए हम कटिबद्ध है। अयोध्या धाम क्षेत्र में पेयजल के लिए 90 वाटर कूलर तथा वाटर क्यूआस नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं। नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी के बूथ स्थापित किए गए है।

उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व जल भराव से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए है। नालों से निकलने वाली सिल्ट को तुरन्त हटाने को कहा गया है। टूटी नालियों की मरम्मत करवाई जा रही है। अयोध्यावासियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं देने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ला, अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, जल कल महाप्रबंधक महेश चंद्र आजाद, अधिशासी अभियंता अनूप सिंह व जेई शशि कला सहित नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

पर्यटन मंत्री का होगा आगमन

अयोध्या।मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह का जनपद अयोध्या का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 20 व 21 जून 2024 को प्रस्तावित है। सर्वप्रथम मा0 पर्यटन मंत्री जी द्वारा दिनांक 20 जून को सरयू महोत्सव का उद्घाटन सायं 6 बजे राम की पैड़ी अयोध्या में करेंगे तथा सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे तत्पश्चात दिनांक 21 जून 2024 को प्रातः 5ः54 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगा कार्यक्रम राम की पैड़ी में सम्मिलित होंगे।

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अयोध्या श्री अमरेश कुमार पांडेय ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 हस्त0 एवं नि0प्रो0 अनुभाग-13 कानपुर द्वारा जनपद अयोध्या को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, राजमिस्त्री, हलवाई, धोबी टेªडो में भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। उक्त के सम्बंध में बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी को उपर्युक्त ट्रेडों में अपना आवेदन राज्य सरकार की वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 जुलाई 2024 तक कर सकते है।

हनुमानगढ़ी अयोध्या में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

अयोध्या। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत रिंकू दास जी महाराज ने विशाल भंडारे का आयोजन किया

छोटी देवकाली रामपथ अयोध्या मार्ग पर हनुमानगढ़ी के ठीक सामने विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

भंडारे में पूरी सब्जी बूंदी व ठंडाई का भक्तों ने खूब आनंद लिया ।

भंडारे के आयोजन करता हनुमानगढ़ी के पूज्य महंत रिंकू दास जी महाराज ने बताया कि यह भंडारा हनुमान जी महाराज की कृपा से पिछले कई वर्षों से ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को विशाल भंडारा होता है आगे भी हनुमान जी महाराज की इच्छा से होता रहेगा इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी ,अमर प्रताप सिंह उर्फ ( गब्बू सिंह )बृजेश तिवारी ,कपिल तिवारी व ब्रजेश तिवारी समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

भगवान की भक्ति और गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म - बब्लू सिंह


सोहावल अयोध्या । बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने मंगलवार को सोहावल ब्लॉक सहित बीकापुर विधानसभा के दर्जनों हनुमान जी के भंडारे का उद्घाटन कर प्रसाद वितरण किया । सोहावल ब्लॉक के सत्तीचौरा पर दीपू सिंह और मनीष सिंह के द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ साथ पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि गरीबों की सेवा और भगवान की भक्ति करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है । पूर्व विधायक श्री सिंह के साथ में प्रमुख रूप से दुर्गेश सिंह, शुभम ओझा, अरुण भारती, अनिल निषाद,अजीत सिंह, गुलाब सिंह, दीपू सिंह, मनीष सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।