तकनीकी शिक्षा से आत्म निर्भर बनेगा देश का युवा- प्रो.आशुतोष पाण्डेय
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज:तहसील कोरांव मे शम्भू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी झलवा प्रयागराज के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने अधिवक्ताओं और आम जनमानस से मुलाकात करते हुए बच्चो को तकनीकी शिक्षा पर जोर देने को कहा।
बता दे कि तहसील परिसर कोरांव मे उक्त संस्थान के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने एक आम सभा की जिसमे अधिवक्ताओ के अलावा आम जनमानस भी उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर मे बच्चो को आत्म निर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है वह चाहे बीटेक, एमटेक, एमबीए, डीफार्मा, बीफार्मा,फार्मा डी, बीए,एलएलबी,बीसीए,एनम,जीएनएम बीएससी,नर्सिंग आदि जिससे आज के युवा आत्मनिर्भर बन सकते है और खुद रोजगार परक बन बुलन्दी को छू सकते है।
इस दौरान बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, अरुण मिश्रा बाबा, रविन्द्र नाथ मिश्रा, विनित मिश्रा, राजू दुबे, सुनील पाण्डेय,भास्कर यादव, विवेक गौतम, बृजेश तिवारी, शशि दुबे, अनूप मिश्रा, रवि प्रकाश तिवारी, अखिल दुबे, इंद्र प्रकाश पाण्डेय, सूरज कोल ,संतोष बिंद, विजय बहादुर सिंह, केबी सिंह के अलावा आदि अधिवक्ता और आमजनमानस उपस्थित रहे
Jun 19 2024, 17:54