पिकअप लूट का मामले के आरोपित घूम रहे खुलेआम, एसएसपी के निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे अतरी के थानेदार, नहीं कर रहे गिरफ्तारी
गया : जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए पिकअप लूट कांड मामले में आरोपित खुलेआम घूम रहे है. फिर भी अतरी थाना की पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जबकि इस संबंध में गया एसएसपी के द्वारा अतरी थानेदार को निर्देशित किया जा चुका है और गिरफ्तारी की बात कही गई है, लेकिन अतरी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही. पीड़ित पक्ष का आरोप है, कि पुलिस आरोपित की मिली भगत में है. इसी को लेकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है. यदि पुलिस गिरफ्तारी करती तो लूटा हुआ पिकअप बरामद कर लिया जाता.
17 अगस्त 2023 को हुई थी घटना, गिरफ्तारी हो तो पिकअप की हो सकती है बरामदगी
इस मामले को लेकर गया शहर के राजेंद्र आश्रम टिल्हा धर्मशाला के ठाकुर गली की रहने वाली महिला प्रभा देवी ने केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी और गया के एसएसपी आशीष भारती को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई. इसके बाद गया एसएसपी ने अतरी थाना को निर्देशित किया था और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. किंतु अतरी थाना की पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा और पूर्व की भांति शिथिलता बरत रही है. एक बार फिर से प्रभा देवी ने गया एसएससी को लिखित शिकायत की है.
यह है पूरा मामला
गया एसएसपी को फिर से दिए गए लिखित शिकायत में पीड़ित पक्ष की प्रभा देवी ने बताया है कि बीते 17 अगस्त 2023 को रात्रि में मेरे पति दयानंद कुमार अपने टाटा मैजिक पिकअप वाहन से केदारनाथ मार्केट से नींबू लोडकर बिहार शरीफ जा रहे थे। इसी दौरान अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार पहुंचे, तो काले रंग के कार में सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप को रुकवाया और हथियार भिड़ा कर गाड़ी की चाबी छीन लिया. एक अपराधी चाभी छीनकर वहां से पिकअप को लेकर भाग निकला और दूसरे व्यक्ति ने मेरे पति की आंख में पट्टी बांधकर अपने गाड़ी में बैठाकर न्यू बाईपास पर लाकर छोड़ दिया था. बताया कि इस संबंध में अतरी थाना में कांड संख्या 394/23 दर्ज कराई थी.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो मुख्य आरोपित राहुल कुमार और रोशन कुमार टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मझौली गांव का रहने वाला है जो फरार चल रहा हैं, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है. महिला ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर आवेदन देकर गुहार लगाई है कि फरार चल रहे दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की कराया जाय, ताकि लूटे गए पिकअप वाहन की बरामदगी हो सके. वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मामले में वरीय अधिकारियों से बात कर शीघ्र ही गिरफ्तारी के लिए बोलेंगे।
गया से मनीष कुमार
Jun 19 2024, 11:58