नालंदा - सदर अस्पताल में स्टैंड की जगह पेट पर सलाइन की बोतल रख होता है इलाज
बिहारशरीफ सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों लापरवाही इस वक्त देखने को मिला जब सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके में सड़क हादसे में कुल चार लोग जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था । इसमें तीन लोग गंभीर रूप जख्मी थे जबकि एक को मामूली चोट आई थी। सदर अस्पताल में सभी गंभीर और सामान्य जख्मी मरीजों को एंबुलेंस इमरजेंसी गेट कर छोड़कर भाग गया।
यहां तीनों गंभीर मेरी भगवान भरोसे ही दिखे। आलम यह है कि एक नाजुक रेफर मरीज को पानी स्लाइन की बोतल स्टैंड की जगह पेट पर रखकर चढ़ाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों की इस लापरवाही से रेफर मरीज की जान भी जा सकती थी। काफी देर बाद उसे आकस्मिक वार्ड में ले जाया गया हालांकि आकस्मिक वार्ड में भी सीरियस मरीज को भगवान भरोसे ही काफी देर तक छोड़ दिया गया। वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को कहना है कि यह सभी गंभीर रूप से जख्मी मरीज का कोई परिजनों का आता पता नहीं चला है।इसी वजह से रेफर होने के बावजूद सदर अस्पताल में है।
Jun 19 2024, 09:13