कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने किया सड़क जाम
कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से जा रहे मतदान कर्मियों ने डुमरी के वनांचल चौक पर सड़क जाम कर दिया। आज रविवार की सुबह 8 बजे डुमरी अनुमंडल कार्यालय निकट वनांचल चौक हजारीबाग गिरिडीह मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में मतदान कर्मियों ने सड़क जाम किया।जिससे उक्त चौक पर अचानक भारी भीड़ के कारण अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मतदान कर्मियों ने बताया कि बीडीओ और सीओ द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया था कि सुबह 7:00 बजे उपस्थित हो जाए लेकिन निर्धारित समय पर सभी के पहुंचने के बावजूद यहां से गिरिडीह जाने के लिए वाहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि 20 मई से होने जा रहे हैं कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा गांडेय विधान सभा उप चुनाव निर्वाचन हेतु अलग अलग स्थानों के मतदान केंद्रों पर उनकी प्रतिनियुक्ति की गई है।सड़क अवरुद्ध होने से हजारीबाग गिरिडीह मुख्य मार्ग कई घंटों तक जाम रहा।जिससे यात्री वाहनों,बसों, सहित अन्य माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर इसका असर पड़ा।इस दौरान मतदान कर्मी प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
डुमरी से डिस्पैच सेंटर तक जाने के लिये समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराने से नाराज थे मतदानकर्मी। मौके पर पहुंचे एसडीएम और बीडीओ के पहल पर माने मतदान कर्मी। वाहन आने के इंतज़ार में फिलहाल मतदान कर्मियों को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठा दिया गया। मौके पर कमल किशोर महतो, डिलचन्द महतो, भोला राम क्रान्ति,प्रयाग महतो, हिरालाल महतो, नागेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, सोहराय महतो आदि सहित सैकड़ों मतदान कर्मी मौजूद रहे।
Jun 18 2024, 08:35