ऑटो चालक घर पहुंचने पर हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओनौर गांव के निवासी सुरेश चंद्र सिंह(40)पुत्र त्रिभुवन सिंह है जो की आटो चालक है। वही आटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है वही आपको बता दे की गांव की ही महिला निशा सोनकर पत्नी रामबाबू सोनकर सुरेश चंद्र का आटो मिर्जापुर के लिए बुक किया था। और जब को निशा सोनकर अपने पति रामबाबू सोनकर और गांव के ही अजय यादव साथ में मीरजापुर जाते है।तो उस दिन आटो चालक सुरेश चंद्र घर वापस नहीं आता है।
जब सुरेश की पत्नी प्रिया सिंह की निशा सोनकर से फोन पर बात करती है तो बताया जाता है एक दो दिन रुक कर आयेंगे। तो सुरेश की पत्नी प्रिया सिंह ने कहा ठीक है क्यू की निशा सोनकर महीने दो महीने में अक्सर आटो लेकर उसे मिर्जापुर लेकर जाया करती थी और सुरेश चंद्र एक दो दिन रूकर आता था। वही सुरेश चंद्र की पत्नी ने बताया की इस बार हमारी एक बार बात करवाने के बाद हमारा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया।और हमारे पति के पास पर्सनल फोन नही था की मैं बात कर सकू। वही पत्नी ने बताया सुबह लगभग 7.30 बजे घर वापस आते है। तो उनका आटो अजय यादव चला रहे होते है। और सुरेश चंद्र को घर के सामने उतार कर गाड़ी लेकर चले जाते है जब घर के लोग और सुरेश की पत्नी प्रिया ने देखा तो सुरेश एक कदम चल भी नही पा रहे थे। जब पत्नी प्रिया और परिवार के लोगो ने पूछा तो सुरेश ने सिर्फ इतना ही बताया की हमारे साथ धोखा किया गया है। और हमारा कमर जल रहा है ।
जब घर के लोग ने सुरेश के बदन से कपड़े उतार कर देखे तो कमर का हिस्सा बहुत बुरी तरह से जला हुवा था जिससे परिवार के लोगो ने आशंका जताया की एसिड या कोई जहरीला केमिकल डाला गया है या पिलाया गया है जिससे इनकी यह हालत हुई है। वही आपको बताए सुरेश चंद्र की दो से तीन घंटे में मौत हो जाती है वही बच्चे समेत पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है । पीड़ित परिवार व्दारा चौकी पर सूचना दिया गया चौकी प्रभारी अपने मयफोर्स पहुंच कर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्डम के लिए भेज कानूनी कार्यवाही में जुट गए ।मृतक सुरेश के दो बच्चे है लड़के का नाम शिवा सिंह(15)और लड़की का नाम शिवानी सिंह(13) है वही पीड़ित परिवार का कहना है की यह हत्या है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।
अब देखना यह है की मेजा पुलिस इस मामले को किस तरह संज्ञान में लेती हैं और क्या कुछ कार्यवाही करते है। पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचने पर परिजनों ने शव उठाकर आरोपियों के घर पर रखा। शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे सूचना पर मेजा थाना और जवनिया चौकी प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों को किसी तरह समझा कर कहा कि जो भी कार्रवाई होगा किया जाएगा। और परिजनों की तहरीर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिए। तब परिजन जाकर माने। वही आरोपी अपने घर में ताला लगाकर फरार है।
Jun 17 2024, 20:55