/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक Ayodhya
कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक


अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मानसूनी बारिश के पूर्व शहरी क्षेत्र में स्थित नाले/नालियों के साफ सफाई के अद्यतन स्थित एवं अन्य प्रमुख स्थलों की ड्रेनेज व्यवस्था के संबंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी मार्गो का निर्माण कार्य पिछले एक साल के अंदर किया गया है उन सभी मार्गो की ड्रेनेज व्यवस्था का निरीक्षण बारिश के पूर्व एक बार सभी संबंधित अधिकारी कर ले जिससे कि बारिश के दौरान मलवा आदि से ड्रेनेज ब्लॉक न होने पाए साथ ही जितने भी मार्गो यथा पंच कोसी व चौदहकोसी सहित अन्य का निर्माण कार्य चल रहा उनमे निकलने वाले मलबे को तत्काल उठाने की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने पी0डब्लू0डी के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि किसी भी मार्ग के निर्माण के दौरान उसमे पूर्व से मौजूद नाले/नालियों को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के न तोड़ा जाए अगर बिना पूर्व अनुमति के इन नाले /नालियों को तोड़ा जाता है तो सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा से शहर के प्रमुख नालो की सफाई के अद्यतन स्थित की जानकारी प्राप्त की नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में कुल छोटे बड़े 72 नालो को बारिश के पूर्व सफाई के लिए चिन्हित किया गया है जिसमे से 54 नालो की सफाई पूर्ण हो चुकी है शेष की गतिमान है।

उन्होंने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय से कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाये गए फैसिलिटी सेंटर यथा पार्किंग स्थलों विभिन्न कुंडों सहित अन्य प्रमुख स्थलों की ड्रेनेज व्यवस्था का सर्वे करवा लें यदि कोई समस्या हो तो उसका निराकरण बारिश से पूर्व करवाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में  उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण  अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त  संतोष कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र कुमार सिंह, पी0डब्लू0डी के अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंतागण सहित अन्य संबधित उपस्थित रहे।
अयोध्या सपा जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सैफई पहुंच नेताजी के अंत्येष्टि स्थल पर किया पुष्प अर्पित



सोहावल अयोध्या । लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी की ऐतिहासिक जीत पर आज समाजवादी पार्टी जिÞला संगठन अयोध्या के पदाधिकारीयों ने सपा जिÞलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई पहुंचकर नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित किया ।

जिÞला संगठन के पदाधिकारी अयोध्या से निकालने के उपरांत सबसे पहले समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचे वहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट कर आशीर्वाद लिया और वहां से सैफई के लिए रवाना हो गए।सपा जिÞलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि संगठन पदाधिकारीयों की चुनाव के दौरान मान्यता थी कि यदि फैजाबाद लोकसभा (अयोध्या) से जीत होगी तो हम लोग नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए नेता जी को श्रद्धांजलि देंगे।

अयोध्या धाम से सैफई धाम तक की यात्रा में लगभग पांच दर्जन लोग शामिल रहे सबने नेता जी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर नम आंखों के साथ नेताजी अमर रहे का नारा लगाते हुए पुष्प अर्पित किया, अयोध्या की जीत के बाद पूरे देश और विदेश तक भाजपा की हर की चर्चा सोशल मीडिया पर निरंतर देखी जा रही है, सपा जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि अयोध्या की महान जनता ने सपा प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश को संदेश देने का काम किया है कि जनता को बहुत दिनों तक धार्मिक मुद्दों के आधार पर भडटकाया नहीं जा सकता है, एक ओर जहां जनता मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है वहीं दूसरी ओर जनपद अयोध्या में विकास के नाम पर किसानों की कीमती जमीन को अधिकृत करके उद्योगपतियों को महंगे रेट पर बेचा गया है।

पारसनाथ ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व में नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों को प्रत्याशी के बना कर जहां एक ओर सबको भागीदारी दी वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र की रक्षा एवं संविधान की सुरक्षा के लिए जनता पूरी तरह अखिलेश यादव पर विश्वास किया।

इस यात्रा में जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, औरौनी पासवान, राजेश पटेल, ललित यादव, आकिब खान, अनित शुक्ला, जे०पी०यादव, राम जी पाल, छोटे लाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, बलराम मौर्य, जय सिंह यादव, राशिद जमील, सावेज जाफरी, शाहिद हुसैन रूमी, विद्या भूषण पासी, नरेंद्र यादव अजय, अजय वर्मा राजू, राजेश यादव , गया प्रसाद यादव, रेहान खान, विंध्याचल सिंह, मोहम्मद अली, चौधरी शहर यार, आमिर खान, अनुभव रावत, तरजीत गौड़, राम बहादुर यादव, विपिन यादव, अजीत यादव, जगजीवन पटेल, दिनेश पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, राजकुमार निषाद, संजय चौधरी, पंकज आजाद कोरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली तीसरी बार ली शपथ ,संत महंत गदगद : राजेश महाराज


अयोध्या । अयोध्या मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के  राष्ट्रीय  अध्यक्ष  राजेश महाराज ने प्रेस प्रतिनिधि से भेंट वार्ता के दौरान बताया कि हमारे देश के ईमानदार, गरीबों के मसीहा , किसान हितैषी नरेंद्र मोदी पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से अयोध्या का पूरा संत समाज खुशी से गदगद है  ।

उन्हें इस देश के करोड़ो देश वासियो के साथ जनता का प्यार व आशीर्वाद प्राप्त है  । दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने  गरीबों , बेसहारा महिलाओं बच्चों के लिए जितना कार्य किया है । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वृद्धा पेंशन , आयुष्मान कार्ड योजना , गरीब महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर बच्चों को शिक्षा , गरीबों की दवा , किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना इत्यादि बेहतर सुविधा प्रदान किया गया ।

श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश महाराज ने आगे बताया की दंगा मुक्त भारत , सबका साथ सबका विकास , देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाकर पूरी दुनिया में बड़ी अर्थव्यस्था के रूप में पहचान दिलाई । राम मंदिर बनवाकर हिंदुत्व, सनातन धर्म  और संस्कृति की गरिमा को कायम किया । पूरे देश में अमन चैन व शांति का माहौल कायम किया । आज भारत देश ही नही विदेशो में भी मोदी के नाम का डंका बज रहा है ।
समाजसेवी अवधेश मिश्रा ने किया विशाल भंडारा

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़ेमंगलवार के अवसर पर   साकेत महाविद्यालय के सामने  वृहद भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और बूंदी का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडई का आनन्द लिया।


शाम  4 बजे हनुमान जी की पूजा आराधना से शुरू हुआ भंडारा, देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। अवधेश मिश्रा ने बताया विगत कई वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता है। महाबली हनुमान जी की कृपा से ऐसे ही चलता रहेगा।इस दौरान आयोजन मंडल के तमाम सदस्य , शिव ओम मिश्रा ,शशि प्रकाश मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, प्रदीप दुबे बंगाली, विनय पांडे, प्रियव्रत चतुर्वेदी, डॉक्टर आनंद गुप्ता, निधि गुप्ता ,संदीप तिवारी ,सतीश पांडे, बृजेश तिवारी मीडिया प्रभारी आदि तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश ,अयोध्या में अग्निवीर की भर्ती 24 जून से शुरू

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु आफलाइन पंजीकरण दिनांक 07 जून 2024 से 21 जून 2024 तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र विकास भवन स्थित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या संदीप कुमार श्रीवास्तव कोर्स को-आर्डिनेटर (9415348995, 8840070306) अथवा राजकीय इंटर कालेज फतेहगंज अयोध्या स्थित अभ्युदय पुस्तकालय से प्राप्त किये जा सकते है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए उक्त मोबाइल नम्बर पर कार्यालय अवधि में 10 बजे पूर्वान्ह से 5 बजे अपरान्ह तक सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आवेदन हेतु पात्रता निम्नवत है जिसमें जे0ई0ई0/नीट हेतु कक्षा 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे तथा यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0(सिविल सेवा) की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अग्नि वीर की भर्ती 24 जून से शुरू


दिनांक 24 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 तक जनपद अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट सेन्टर अयोध्या कैंट में अग्निपथ योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त भर्ती प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्टेªट श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 14 जून 2024 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टेªट सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट नगर सलिल कुमार पटेल ने दी है।
साकेत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने दी जानकारी


अयोध्या।साकेत महाविद्यालय अयोध्या के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के नेतृत्व में राजभवन, उत्तर प्रदेश द्वारा विश्व योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विश्व में सबसे अधिक आनलाइन योग संबंधी शपथ का रिकार्ड बनाने हेतु प्रक्रिया की जा रही है।


इस प्रक्रिया में राजभवन से संबंधित सभी 34 विश्वविद्यालय तथा इन विश्वविद्यालयों से संबंद्ध महाविद्यालय सम्मिलित हैं।
का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन द्वारा लगभग 17 लाख आनलाइन शपथ एक सप्ताह के अन्तर्गत करने का रिकार्ड बनाने हेतु आनलाइन शपथ करने की तिथि दिनांक 12 जून से 18 जून 2024 निर्धारित की गयी है। इस बनने वाले रिकार्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुरातन एवं वर्तमान विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों से अनुरोध किया है कि वे https://rajbhawanyogapledge.in/ पर जाकर योग संबंधी आनलाइन शपथ लेकर विश्व रिकार्ड बनाने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।


उन्होंने बताया कि अयोध्या फैजाबाद नगर के वासी एवं देश के बाहर रहने वाले पुरातन छात्र एवं उनके परिजन भी आनलाइन शपथ ले सकते हैं। आनलाइन शपथ पूर्ण हो जाने पर एक प्रमाण पत्र भी आनलाइन प्राप्त होगा।
शपथ निम्नवत् है-                                                                आनलाइन शपथ
मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं स्वयं तथा अपने परिवार के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन शैली के रूप में आत्मसात करूँगा/करूँगी।                                                              Online Pledge
I Pledge to imbibe yoga as a lifestyle by practicing it regularly, both for myself and with my family.
जेठ माह के तीसरे मंगल को साकेत ठेला पटरी दुकानदार समिति ने किया भंडारे का आयोजन


अयोध्या ।भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली अयोध्या में जेठ के तीसरे मंगल के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।

जिसमें अयोध्या आए हुए श्रद्धालुओं को चावल पूरी सब्जी और बूंदी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया l कार्य क्रम को  साकेत ठेला व पटरी दुकानदार समिति के अध्यक्ष विरचन शाह,उपाध्यक्ष विजय अग्रहरि,और उनके कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l


जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी , परशुराम दास संकट मोचन हनुमान मंदिर वासुदेव घाट पार्षद अंकित त्रिपाठी  लक्ष्मण घाट , पार्षद महेंद्र शुक्ला, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ,संचालन ओंकारनाथ पांडे जी के हाथों द्वारा कार्यक्रम किया गया। और विशेष सहयोगी स्वामी विशंभर पाठक, ज्ञानचंद, हीरालाल, पविस साहनी, विजय सिंह ,महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राधे मोहन, बृजेंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहा है।


साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के द्वारा  जेठ माह के तीसरे मंगलवार को समिति द्वारा विशाल भंडारे  का आयोजन किया गया  जिसके क्रम में श्रध्दालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और शाम के समय  सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राम लीला का मंचन हनुमान गुफ़ा के सामने फ़टिक शिला के मोड़ पर कराया गया l जिसमें सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे l राम लीला का मंचन कार्यक्रम देर रात तक चला l
नगर निगम प्रवर्तन दल ने की कार्यवाही


अयोध्या।अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए पिकअप पर जा रही प्रतिबंधित थर्माकोल की प्लेट को जब्त किया ।


बताया जाता है कि गोंडा से पिकअप पर लोड होकर अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जा रही थी थर्माकोल की प्रतिबंधित खाने की प्लेट । इस अवसर पर प्रवर्तन दल ने थाना इनायतनगर के कुचेरा के पास पिकअप पर भरी थर्माकोल की प्लेट को पकड़ा । बताया जाता है कि 30 हजार रुपए की थर्माकोल की खाने की प्लेट थी । इस दौरान 30 हजार रूपए के माल पर 1 लाख 15 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई गई ।
भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध सत्याग्रह की चेतावनी


अयोध्या।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज दो में जलवानपुरा और बाग बिगेशी में बने घरों को खाली करने के फरमान आते ही लोग भड़क गये। अब स्थानीय लोगों ने भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने चेतावनी दी है।


मॉडल रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में भी प्लेटफार्म और यात्रियों की सुविधा के लिए बिल्डिंग, द्वितीय द्वार सहित अन्य कार्यों के लिए लगभग 65436 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी होते ही क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में मंगलवार को जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र में स्थित श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय लोगों ने बैठक कर अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने का निर्णय लिया।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मांग की अवहेलना करने पर न्यायालय के दरवाजे को खटखटाना उचित रहेगा। बैठक में हरिनाथ यादव, एडवोकेट दीपक यादव, सीताकुंड पार्षद विनय जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, रवि प्रकाश पांडे, डिंपल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।
कड़ी निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई यूपी कैटेट परीक्षा



कुमारगंज अयोध्या ।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक प्रवेश परीक्षा-2024 (यूपी कैटेट) कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। आखिरी दिन अयोध्या केंद्रों पर परास्नातक, पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुल 717 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

दूसरे दिन भी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने अयोध्या में बने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सफलतापूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने पर कुलपति ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है । कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या केंद्रों पर परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 711 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत किया गया था।

प्रथम पाली में कुल 667 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ एमबीए में 56 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था जिसमें 50 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और छह अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए ।


पहली पाली में परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा तीन से पांच बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परास्नातक एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बांदा, कानपुर व मेरठ जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।