अंबेडकर नगर:में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां मुकम्मल, कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
अंबेडकर नगर।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं, जिस पर 8124 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र में किसी भी दशा में कक्ष निरीक्षक या जो भी अनुमन्य न हो, वह मोबाइल फोन का उपयोग परीक्षा केंद्र पर नहीं कर सकेगा। गर्मी को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पीने की पानी की व्यवस्था, महिलाओं के लिए अलग से गेट पर जांच की व्यवस्था और चिकित्सकीय सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों को की तैनाती के साथ-साथ हर परीक्षा केंद्र पर एक उपनिरीक्षा के हेड कांस्टेबल दो कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है। परीक्षा सुबह 9 से 12तक प्रथम पाली और अपराध 2बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली में संपन्न होगी । डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की जायेगी,जिसकी पूरी तैयारी के निर्देश सम्बंधित को दिये गए हैं,विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप परीक्षा केंद्र की व्यवस्था, शुचिता सम्बन्धी मानक आदि का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।
Jun 12 2024, 09:30