बाईपास के डंपर ने तोड़ा 33000 का तार सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे
रायबरेली।जगतपुर बाईपास निर्माण में लगे मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने 33000 का डेढ़ किलोमीटर तक खंबे का तोडा तार सैकड़ो गांव की आबादी में अंधेरे में रहने को मजबूर ।
जगतपुर उप केंद्र को जाने वाली 33 केवीए लाइन को पूरे शमशेर मजरे जगतपुर में जगतपुर बाईपास के मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने डेढ़ किलोमीटर तक तार तोड़ दिया जिसके कारण जगतपुर उपेंकेद्र के अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए वहीं सूचना पाकर बिजली विभाग की टीम आनंन फानन घटना स्थल पर पहुंची और डंपर को पुलिस के हवाले कर दिया तथा लाइन मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है ।
खबर लिखे जाने तक लाइन मरम्मत का कार्य चालू है।वहीं बिजली विभाग के जेई एसडीओ भी मौके पर मौजूद हैं।
जगतपुर उपखंड के एसडीओ विशाल सिंह ने बताया कि लाइन मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लाइन मरम्मत होते ही सप्लाई चालू कर दी जाएगी। जगतपुर से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया है। कि डंफरों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत तार तोड़े गए हैं। इसको लेकर उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।
Jun 11 2024, 20:13