भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते भगवान कृष्ण जन्म की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन व रासलीला के चतुर्थ दिवस पर भागवताचार्य अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते भगवान कृष्ण जन्म की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया।
कथा व्यास ने द्वापर युग के न्याय प्रिय महाराजा उग्रसेन और उसके अत्याचारी पुत्र कंस की कथा का वर्णन करते हुए कंस द्वारा उन्हें बंदी बनाए जाने और कंस के खुद राजा बनने की कथा और भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का सुंदर वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार बढ़ता है तब तब भगवान भक्तों के कष्ट को हरण करने के लिए पृथ्वी पर अवतरित होते हैं। रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की संजीव झांकियो का प्रदर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।
यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने यज्ञ मंडप में विधि विधान से पूजा अर्चना कर आहुतियां डालीं, इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख शांति की कामना की। यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने कहा कि, परिक्रमा करने से मनवांछित फल की प्रप्ति होती है। इस मौके पर यजमान आसाराम शुक्ल, शैलेंद्र, उमेश दीक्षित, सूर्यप्रसाद दीक्षित, अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।
Jun 11 2024, 17:35