/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz आसमान साफ होते ही बढ़ी धूप की तल्खी, कई जिलो में पारा 45 डिग्री के पार lucknow
आसमान साफ होते ही बढ़ी धूप की तल्खी, कई जिलो में पारा 45 डिग्री के पार
लखनऊ । प्रदेश में आसमान साफ होते ही धूप की तल्खी बढ़ी और पारे ने चाल तेज कर दी है। सोमवार को कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। 14 शहर लू की चपेट में रहे। 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं, वाराणसी में तापमान 45.3, कानपुर 45.2 और बुलंदशहर 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।


आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पूरे प्रदेश में पारे में वृद्धि हो रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है। वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि की जारी रही। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से शुरू होकर झांसी में सर्वाधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सोमवार की दोपहर में अचानक से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी, बादलों ने डेरा डाला पर गर्मी बरकरार रही। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, अरब सागर से नमीयुक्त हवा का असर है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी बादलों ने डेरा डाला, मगर ये अस्थायी हैं।
बकरीद की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश, किसी भी सूरत में नमाज सड़क पर नहीं होगी
लखनऊ । यूपी में बकरीद की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी सूरत में नमाज सड़क पर नहीं होगी। पशुओं की कुबार्नी केवल निर्धारित स्थलों पर होगी। इस संबंध में गृह विभाग और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है।

17 जून को बकरीद है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बकरीद की तैयारियों को लेकर मस्जिदों के आसपास सफाई के और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि नमाज केवल मस्जिद के अंदर होगी। किसी भी दशा में नमाज सड़क पर संपन्न नहीं होगी। भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर नमाजियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। बकरीद पर दी जाने वाली कुबार्नी निर्धारित स्थान पर ही होगी। साथ ही प्रतिबंधित जानवरों की कुबार्नी पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन से कहा गया है कि कुबार्नी के लिए जानवरों की खरीद फरोख्त और परिवहन को लेकर आम लोगों और व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए।
पति ने पत्नी का गला दबाकर उतारा मौत के घाट ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
लखनऊ। राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है,जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस  ने शव को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। थाना ठाकुरगंज  क्षेत्र में शकील अहमद पुत्र बशीर अहमद हरिनगर क्षेत्र का निवासी है। शकील रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी रेशमा से लड़ाई झगड़ा करता और उससे मारता पीटता था।

इसी के चलते बीती रात्रि रविवार को शकील रोजाना  की तरह शराब पीकर घर लौटा तो रेशमा से उसका झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान आक्रोशित होकर शकील ने अपनी पत्नी का गला जोर से दबा दिया जिससे उसकी पत्नी बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। रेशमा के भांजे इकरार मोहम्मद ने बताया की  उसका  मामा बीते रात लगभग एक बजे के करीब नशे में धुत होकर  घर लौटा और उसकी मामी अर्थात अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा और देखते ही देखते उसने उनका गला दबा दिया।  जिससे बेसुध होकर उसकी मामी नीचे गिर पड़ी। आनन फानन में हम लोगों ने उन्हें बालागंज के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया।

फिर  केजीएमयू  लेकर  गए जहां डॉक्टरों ने  उन्हें मृत घोषित  कर दिया। मामले की  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेशमा के शव को कब्जे में लेकर उसके पति को शकील को गिरफ्तार कर लिया है। थाना ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया की मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
तेज रफ़्तार कार ने  पैदल जा रहे युवक को रौंदा,मौत ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
लखनऊ। राजधानी के थाना मोहनलालगंज  थाना क्षेत्र में  रविवार को एक भीषण सड़क हादसे  में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार चालक  ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टककर  मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और  कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की रात झारखंड निवासी अंकित कुमार शर्मा (22) नौकरी की तलाश में लखनऊ आए थे। बीती रात करीब दस बजे वह अपने दोस्त आलोक के साथ पैदल ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे।

तभी निगोंहा की ओर से आ रहे काले रंग की एसयूवी के चालक ने  अंकित को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक  आलोक राव ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आशियाना निवासी चालक ललित सिंह को हिरासत में लिया गया है।
मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार ,एसटीएफ ने इनके कब्जे से 23 लाख का गांजा किया बरामद

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को 95.20 किग्रा. गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 23 लाख रुपए) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दौलात राज पुत्र रामविलास चौधरी निवासी पारपुर, थाना सिमटी तख्तियारपुर जनपद सहरसा बिहार, विपिन चौधरी पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी कठारा, थाना किशनपुर, जनपद सुपौल बिहार, अमित कुमार कनौजिया पुत्र मूलचन्द्र कनौजिया निवासी ग्राम औरास, थाना औरास जनपद उन्नाव है।

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई निर्देशित किया गया। इसी के तहत सोमवार को अभिसूचना संकलन के क्रम में एसटीएफ टीम जनपद सोनभद्र में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि मादक पदार्थ की तस्करी करने गिरोह के कुछ लोग सोनभद्र के किसी तस्कर से गांजा की बड़ी खेप लेकर गौतमबुद्धनगर जाने वाले है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा हिन्दूआरी तिराहा के पास, मीरजापुर रोड, थाना कोतवाली रावर्ट्रसगंज जनपद सोनभद्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। इस गिरोह द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर व आस-पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थो (गांजा) की सप्लाई की जाती है। यह लोग विजेन्द्र यादव निवासी थाना क्षेत्र मॉची, सोनभद्र से सस्ते दामों में गांजा खरीदते है, जिसकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित नई दिल्ली आदि स्थानों पर ऊंचे दामों में सप्लाई करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

मोदी के मंत्रिमंडल में यूपी के राज्य मंत्रियों को दी गई खासी अहमियत , जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रि परिषद में विभाग बंटवारे में यूपी के राज्य मंत्रियों को खासी अहमियत दी है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जंयत चौधरी को कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा उन्हें शिक्षा विभाग का राज्यमंत्री भी बनाया गया है। कीर्तिवर्धन सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के साथ विदेश मामलों का मंत्री बनाकर उनका कद बढ़ाया गया है। जितिन प्रसाद को वाणिज्य एवं उद्योग के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली है।


मोदी-3 मंत्रिपरिषद में यूपी से दो कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह और हरदीप पुरी हैं। रालोद के जयंत चौधरी को महत्वपूर्ण विभाग देकर जाट मतदाताओं में उनकी पकड़ को और मजबूत करने का प्रयास किया गया है। मंत्रिपरिषद में दुबारा स्थान पाने वाले बीएल वर्मा उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री होंगे। पिछली बार उनके पास अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाने वाला उत्तर पूर्व विकास क्षेत्र और सहकारिता विभाग था।

अनुप्रिया को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक विभाग की मंत्री बनाई गई

अपना दल (एस) कोटे की राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक विभाग की मंत्री बनाई गई हैं। मोदी-2 सरकार में वे वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री थीं। मोदी-2 सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री रहे एसपी सिंह बघेल को इस बार मत्स्य, पशुपालन व डेयरी और पंचायती राज विभाग में जिम्मेदारी मिली है। पंकज चौधरी पुनः वित्त राज्यमंत्री बनाए गए हैं। पहली बार मंत्री बने कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है।

ये है मंत्रियों की सूची 
नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री
राजनाथ सिंह-कैबिनेट मंत्री , रक्षा मंत्रालय    लखनऊ
हरदीप पुरी- कैबिनेट मंत्री    पेट्रोलियम मंत्री(राज्यसभा)    
बीएल वर्मा- राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय(राज्यसभा)
जयंत चौधरी- स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय   
पकंज चौधरी- राज्य मंत्री, वित्त मंत्रालय   
जितिन प्रसाद- राज्य मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
एसपी सिंह बघेल- राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय, संचार मंत्रालय    आगरा
कीर्तिवर्धन सिंह- राज्य मंत्री    पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
कमलेश पासवान- राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय   
अनुप्रिया पटेल- राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
एयर कमोडोर प्रशांत ने वायुसेना स्टेशन, गोरखपुर के एयर ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला

लखनऊ/गोरखपुर। एयर कमोडोर प्रशांत ने 10 जून 2024 को आयोजित एक समारोह परेड में वायु सेना स्टेशन गोरखपुर की कमान संभाली। उन्होंने एयर कमोडोर मनीष सहदेव से कमान संभाली।

एयर कमोडोर प्रशांत को जून 1996 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं।  वह एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं और उन्होंने जगुआर, एलसीए तेजस, एमआईजी-21, एमआईजी-29, किरण, पिलाटस, दीपक और कई अन्य विमान उड़ाए हैं।  वायु अधिकारी के पास 3700 घंटे से अधिक की दुर्घटनामुक्त उड़ान का श्रेय है।  उन्होंने एक लड़ाकू स्क्वाड्रन की कमान संभाली है।
मेरठ में भीषण हादसा: चालक सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत
लखनऊ । मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखाैदा थानाक्षेत्र के गांव धानोटा के सामने हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। यहां सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में एक इको कार घुस गई। जिसमें कार चालक सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव मोर्चरी भिजवाए व सभी घायलों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है।

धानोटा के सामने सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था

मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धानोटा के सामने सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। मंगलवार तड़के करीब 4:00 पीलीभीत से पंजाब जा रही सवारी से लदी एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में  कार का चालक जुनैद (22)पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28) पुत्र मूल चंद कश्यप निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत, सुनील कश्यप (20) पुत्र मूलचंद कश्यप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने ट्रक के नीचे बुरी तरीके से फंसी कार से सभी घायलों को बाहर निकाला

वहीं प्रेमपाल पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी लखा खारा, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल निवासी लखा खारा, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मुरैना थाना देवरिया अनिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी सुहादा थाना गजरौला, प्रदीप पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी पुरैना थाना देवरिया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे बुरी तरीके से फंसी कार को निकाल कर सभी घायलों को मेरठ मेडिकल में भर्ती करता कराया तथा तीनों शवों को मोर्चरी भेज दिया। उधर पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
नये माफियाओं तथा पेशेवर अपराधियों का चिन्हाकंन कर उनके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाये : डीजीपी


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा यूपी-112 के द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी यूपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, यातायात प्रबन्धन आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। साथ ही आह्वान किया गया कि नियमित पुलिसिंग के कार्यो यथा विवेचना, अपराध नियन्त्रण, अभियोजन, जन सुनवाई, बीट पुलसिंग प्रणाली, आपरेशन कन्विक्शन, आपरेशन त्रिनेत्र, मिशन शक्ति आदि पर और अधिक ध्यान दिया जाये तथा लम्बित छूटे मामलो को संज्ञान लेकर त्वरित निस्तारण कराया जाये।

*एक जुलाई से लागू हो रही है नयी भारतीय न्याय संहिता*

डीजीपी ने निर्देशित किया कि भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार एक जुलाई से लागू होने वाली नयी भारतीय न्याय संहित, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू करने के लिए प्रशिक्षण, आवश्यक उपकरणो की खरीदारी तथा व्यापक प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया जाये। इस सम्बन्ध में मुख्यालय स्तर से निर्गत सभी कार्य योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।नये माफियाओं तथा पेशेवर अपराधियों का चिन्हाकंन कर उनके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाये तथा पूर्व में पंजीकृत माफिया गैंग के सभी सदस्यों के विरूद्ध सफल अभियोजन, सम्पत्ति जब्तीकरण व अन्य विधिक कार्रवाई की जाये।

*मुख्यालय स्तर से जारी आदेशों का कड़ाई से पालन हो*

महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धी अपराधों को अत्यधिक गम्भीरता से लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये तथा मुख्यालय स्तर से निर्गत निदेर्शो का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए निर्धारित समयावधि में विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये तथा अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाये।

*नियमित रूप से पैदल गश्त  की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो*

महिला सुरक्षा के लिए महिला बीट, महिला हेल्प डेस्क आदि के कार्यो की समीक्षा कर पुलिस बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये आगामी त्यौहारों व धार्मिक आयोजनों के दृष्टिगत पीस कमेटी की गोष्ठी कर ली जाये तथा धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समितियों, सभ्रान्त नागरिकों, डिजिटल वालेन्टियर्स एवं सिविल डिफेन्स का सक्रिय सहयोग लिया जाय।क्षेत्र में पुलिस विजविलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त  की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। 

*त्रिनेत्र टूल्स पर समय-समय पर डाटा अपलोड करें*

यूपी एसटीएफ द्वारा विकसित त्रिनेत्र ऐप 2.0 लागू हो चुका है, जनपदीय पुलिस के सभी अधिकारी टूल्स की जानकारी रखें तथा उसका आवश्यक्तानुसार उपयोग करें साथ ही त्रिनेत्र टूल्स पर समय-समय पर डाटा अपलोड करें। यह ऐप फेस रिकॉग्निशन तकनीक तथा वॉयस रिकॉग्निशन तकनीक से युक्त है अत: इसमे अधिक से अधिक गिरफ्तार अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों का आडियों, वीडियों, फोटो अपलोड किया जाये।

*कार्ययोजना बनाकर गो तस्करी व गोवध पर की जाय कार्रवाई*

गोवध व गो-तस्करी की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा गोवध के प्रकरणो में गम्भीरता से विवेचनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय तथा उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाये।गोवध के प्रकरणो में मास्टर माइंड, अगार्नाइज्ड टीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर मुख्य व्यक्तियों तक पहुंच कर उनके विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाये।

*हत्या, लूट, डकैती आदि का अनावरण अतिशीघ्र कराया जाये*

गम्भीर एवं जघन्य प्रवृत्ति के अपराधों यथा हत्या, लूट, डकैती आदि का अनावरण अतिशीघ्र कराया जाये तथा लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण  कराया जाये साथ ही इस प्रकार के अपराधों में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों में संलिप्त फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अधिक से अधिक पुरस्कार घोषित कर अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

*चैन स्नैचिंग रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए*

डीजीपी ने कहा कि गम्भीर प्रवृत्ति के अभियोग की विवेचना के दौरान फारेन्सिंक साक्ष्य संग्रह कराते हुए निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये तथा  न्यायालय में अभियुक्तों को दण्डित कराने हेतु प्रभावी पैरवी की जाये। चैन स्नैचिंग के अपराधों की रोकथाम के लिए  प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।पुलिस अधिकारियों द्वारा जनशिकायतों को और अधिक गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये।

*सनसनी घटना होने पर अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करे*

मालखाना व सदर मालखाना में मालो का मिलान कर पूर्व में निर्गत निदेर्शों के क्रम में अधिक से अधिक मालो का निस्तारण कराया जाये तथा ई-मालखाना की स्थापना व आधुनिकीकरण के लिए जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनायी जाये।अपराधिक घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण करते हुए शीघ्र विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गम्भीर व सनसनीखेज घटनाओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया जाये।

*सभी अधिकारी नियमित रूप से परेड़ में सम्मलित हो*

अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से ओआर कर गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों की समीक्षा कर विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाये।सभी अधिकारी नियमित रूप से परेड़ में सम्मलित हो तथा पुलिस लाइन्स के आवासिय परिसर, मोटर वाहन शाखा, पुलिस लाइन्स स्टोर की समीक्षा करें, साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक स्वंय सभी राजपत्रित अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने पर कार्य करें।

*सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड किया जाये*

आॅपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों,चौराहों,तिराहों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर अधिक से अधिक  सीसीटीवी कैमरों का व्यवस्थापन किया जाये तथा पूर्व में व्यवस्थापित सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड किया जाये।माफियाओं एवं संगठित अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

*सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय*

डीजीपी ने कहा कि आपरेशन कन्विक्शन के तहत पूर्व निर्गत निदेर्शो के अनुसार प्रत्येक जनपद गम्भीर प्रवृत्ति के 20-20 अभियोगो को चिन्हित कर  न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियोगो में अभियुक्तों को सजा दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। सोशल मीडिया पर रिस्पान्स टाइम और अधिक तेज किया जाये तथा भ्रामक व आपत्ति जनक पोस्ट, अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये अफवाहों का खण्डन कराया जाय एवं वैधानिक कार्रवाई की जाये।

*यातायात नियमों को उल्लघंन करने वालों पर हो कार्रवाई*

डीजीपी ने निर्देश दिया कि यातायात नियन्त्रण के लिए स्थानीय प्रशासन व नगर निगम आदि से अपेछित सहयोग प्राप्त कर दुर्घटनाओं में कमी लाया जाये। एनालाइजर, आईटीएमएस तथा तकनीकी उपकरणो की मदद से यातायात नियमो का उल्लघंन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाये। पीडब्लूडी, एनएचएआई तथा नगर विकास विभाग की संस्थाओं के साथ ब्लैक स्पाट, सड़क जाम के कारणों का निवारण कराये।

*वीडियो कांफ्रेसिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद*

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक फायर व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090), पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
मुक्त विश्वविद्यालय में 166 केंद्रों पर 80 हजार परीक्षार्थी  देंगे परीक्षा, 11 जून से 16 जुलाई तक दो पालियों में होंगी परीक्षाएं, 4 केंद्रीय कार
लखनऊ/ प्रयागराज। उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की  सत्र जून 2024 की परीक्षाएं प्रदेश के 166 केंद्रों पर मंगलवार 11 जून 2024 से प्रारंभ हो रही हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 4 केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं । परीक्षा में लगभग 80 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।  यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि परीक्षाएं  16 जुलाई तक संचालित की जाएंगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर समय सारणी अपलोड की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोम आदि की परीक्षाएं 11 जून से 15 जून तक तथा स्नातक,परास्नातक तथा शेष परीक्षाएं 18 जून से 16 जुलाई तक 2 पालियों में प्रात: 10:00 से 1:00 तथा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आॅनलाइन कर दिए गए हैं। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि गोरखपुर रीजन में सबसे अधिक 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।

इसके अतिरिक्त प्रयागराज रीजन में 25, वाराणसी रीजन में 22, आजमगढ़ रीजन में 15, अयोध्या रीजन में 17, लखनऊ रीजन में 14, कानपुर रीजन एवं आगरा रीजन में 11, झांसी  रीजन में 7, मेरठ रीजन में 5, गाजियाबाद रीजन में 4 तथा बरेली रीजन में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुलपति ने बताया कि  विश्वविद्यालय जेल बंदियों की शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। इस बार पूरे प्रदेश में 4 केंद्रीय कारागारों नैनी, प्रयागराज,  गाजियाबाद, अयोध्या तथा बरेली केंद्रीय कारागार में जेल बंदियों को परीक्षा दिलाई जाएगी।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सोमवार को परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत इस बार परीक्षा कक्ष के अंदर केंद्र प्रभारी के अतिरिक्त अन्य सभी का मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है। प्रदेश में किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो, परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक श्री डी पी सिंह के निर्देशन में सहायता पटल स्थापित किया गया है। जहां परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर परीक्षा केंद्रों के समीप पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती का आग्रह किया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।