जिले के तीन केंद्रों पर हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ,1284 के सापेक्ष 148 बच्चे रहे अनुपस्थित
रायबरेली। रविवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमे कुल 1284 बच्चो के सापेक्ष 148 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई।
जिले में फिरोज गांधी डिग्री कालेज में 450,राजकीय बालिका इंटर कालेज में 450और राजकीय इंटर कालेज में 384 बच्चो का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें प्रत्येक पाली में कुल 1284 अभ्यर्थी शामिल होंने थे।जिसमे148 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।
अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह ने बताया परीक्षा का आयोजन सफल रहा कोई अव्यवस्था नही हुई।
परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरण नकल आदि पर चौकसी बरती गई। परीक्षा केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा।
रेलवे स्टेशन, बस स्टाफ होटलों के आस-पास भी खाकी की पैनी नजर रही। एण्टी रोमियो स्क्वाड की टीमें भी जिले में इन केंद्रों के पास घूमती रही।
परीक्षा केन्द्रों, रेलवे स्टेशन में सुरक्षा, प्लेटफार्म, विश्राम गृह, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था रही।
जी आई सी के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया की परीक्षा में कोई असुविधा नही हुई है। जिले में 1284 के सापेक्ष 148 बच्चे परीक्षा में शामिल नही हुए। राजकीय इंटर कालेज में 384 बच्चो का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमे 50 बच्चे अनुपस्थित रहे। कहीं कोई दिक्कत नही हुई परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।
Jun 10 2024, 20:12