आशा व सीईजी एवं समर्थक ग्रुप सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित
कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित सीएचसी सभागार में जीईएजी एवं कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट द्वारा ब्लाक स्तरीय आशा कैम्युनिटी एक्सपर्ट ग्रुप व समर्थक ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित कर प्रमाणपत्र दिया गया।
इस मौके पर डीएमसी सुयोग श्रीवास्तव ने आशाओं के कार्यो व सहयोग की चर्चा करते हुये कहा कोर संस्था क्षेत्र की आशाओं के ज्ञान कौशल की क्षमता के संवर्धन के लिये समय समय पर प्रशिक्षण कराये जाते हैं। बीएमसी पूर्णिमा मिश्रा ने कहा कि संस्था द्वारा पर्यावरण, शिक्षा, व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। कोर ग्रुप विकास खण्ड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बीस वर्षों से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सीएचसी अधीक्षक डॉ अवनीश द्वारा संस्था की प्रशंसा करते हुये कहा कि बीएमसी पूर्णिमा मिश्रा द्वारा क्षेत्र में प्रतिरोधी परिवारों को कन्वर्ट करने में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कोरोना काल मे प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा की गयी सहायता प्रचार प्रसार व टीकाकरण में की गयी मदद की प्रसंशा की। कार्यक्रम में 17 आशा 42 सीएजी 4 सीईजी को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र दिये गये। इस मौके पर बीसीपीएम दुर्गेश सिंह, सीईजी सबना, सोनी, आशा बिनीता, पुष्पा, रीता,आदि मौजूद रही।
Jun 10 2024, 17:58