रखते ही फिर खराब हुआ ट्रांसफार्मर, तीन दिनों से लोग परेशान,क्षमता से अधिक लोड होने से फुंक रहा है ट्रांसफार्मर
कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर रखा 250 केवीए ट्रांसफार्मर बदलने के 10 घण्टे में ही दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया जिसके चलते दो हजार की आबादी भीषण गर्मी से परेशान रही वहीं कस्बे के दुकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
तीन दिनों में दो ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखने को मिला लेकिन बिजली विभाग है जो अपनी जिद को लेकर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाने का नाम नही ले रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने की वजह से आये दिन समस्या बनी रहती है बताते चलें शनिवार दोपहर बाद मिश्रिख मार्ग पर रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था विभाग द्वारा चौबीस घण्टे बाद रविवार की शाम दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया गया दस घण्टे चलने के बाद दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया जिसके चलते सोमवार को मिश्रिख मार्ग, महोली मार्ग, नेरिमार्ग से लेकर हरदोई मार्ग की करीब दो हजार की आबादी भीषण गर्मी के चलते परेशान रही।
उपभोक्ता अनिल सिंह, रामसनेही, राधेश्याम, शिवम, राजवीर ने बताया अगर दूसरा ट्रांसफार्मर नही रखा जाता है तो हम लोगो को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। रात्रि में विधुत सप्लाई बहाल हो जायेगी।
Jun 10 2024, 17:16