जनक प्रसाद पाठक( प्रेक्षक) सामान्य के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का लिया जायजा, दि
दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर प्रक्षेक(सामान्य) जनक प्रसाद पाठक व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन की मतगणना को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत हीरालाल पी0जी0 कॉलेज में बनाये गये स्ट्रॉग रूम, सहित मतगणना कक्षों, मतगणना हेतु लगाये जा रहे टेबल सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों मेंहदावल, खलीलाबाद व धनघटा की मतगणना हेतु बनाये गये अलग-अलग मतगणना कक्षों में पहुॅचकर सुचारू, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतगणना हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं व्यवस्थाओं एवं संसाधनों का बारिकी से निरीक्षण एवं सम्बंधित ए0आर0ओ0 से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना हेतु मतगणना काउंटर, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कूलर, पंखे आब्जर्वर रूम, मीडिया सेंटर, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गयी। मा0 प्र्रेक्षक महोदय ने कहा कि मतगणना स्थल पर जो भी कार्य अभी अवशेष है उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान समस्त ए0आर0ओ0, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 पाण्डेय, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी विमल कुमार, ई0ओ0 खलीलाबाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।
Jun 09 2024, 20:55