*डीएम गाजीपुर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला नसीर मोहम्मद गिरफ्तार*
अशोक कुमार जायसवाल
गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी गाजीपुर की लज्जा का अनादर करने तथा उनके विरूद्ध जनपद गाजीपुर मे लोक शान्ति भंग करने के आशय से जानबूझकर अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने तथा इस कमेन्ट के द्वारा धार्मिक भावनाओ को आधार बनाकर लोगो मे उनके विरूद्ध घृणा वैयमनस्ता पैदा करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 504,505(2),509 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना से सम्बन्धित अभियुक्त नसीर मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद नि0 लोहराजोत थाना कोतवाली शहर जनपद गोण्डा उम्र 23 वर्ष हाल पता अशोक सिंह का मकान काशीराम आवास बडी बाग चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को दिनांक 07.06.2024 को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Jun 09 2024, 19:15