ट्रांसफार्मर खराब होने से गर्मी की समस्या से जूझ रहे व्यापारी व ग्रामीण
कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) भीषण गर्मी में कस्बे का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब दो हजार की आबादी परेशान है।
कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट मिश्रिख मार्ग पर रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब तीन सौ कनेक्शन दिए गये हैं। जिसमे कमर्शियल कनेक्शन अधिक हैं। शनिवार की शाम को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से कस्बे में टीवी, पंखा, कंप्यूटर सहित बिजली से चलने वाले उपकरण बंद हो गए हैं। इस कारण दो हजार से भी ज्यादा ग्रामीण व व्यापारी जहां उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं।
वहीं जरूरी दस्तावेज एवं फोटोकाॅपी जैसे कार्य के लिए परेशान हो रहे हैं। लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे चुके है बिजली ना होने से पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया रविवार शाम तक ट्रांसफार्मर बदल जायेगा।
Jun 09 2024, 18:05