फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से निकाले जा रहे पैसे
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन मे फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से निकाले जा रहे लखों रूपये धरातल पर नही हो रहा काम |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमराकलां में प्रधान,पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक द्वारा बगैर काम करवाये फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों रूपये निकाले जा रहे है ग्राम पंचायत के मजरा चीतपुर में पुलिया से चीतपुर गांव तक नाला सफाई के नाम पर 98 मजदूर विगत दो दिनों शनिवार व रविवार को मास्टर रोल पर काम करते दिखाये गये है ।
मगर हकीकत में उक्त नाले की सफाई नही करवायी जा रही है न तो नाले की सफाई हो रही है और न ही मौके पर एक भी मजदूर कार्य कर रहा है केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा सिर्फ प्रधानों व ब्लाक कर्मियों की कमाई का जरिया मात्र बनकर रह गयी है विकास खंड सकरन में मनरेगा के नाम पर सिर्फ कागजों पर ही काम करवाया जा रहा है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |इस सम्बंध में जब डीसी मनरेगा सुशील कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में आया है जांच कर दोषी लोगों के बिरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
Jun 09 2024, 18:04