मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा कर सकता है: सतीश चंद्र
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में रविवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का एक विशाल सत्संग संगम, शाकाहार अपनाने, मांस मदिरा छोड़ने के संकल्प के साथ संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम अकैचनपुर टप्पा में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के निर्देश पर मथुरा आश्रम के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र ने उपस्थित भारी संख्या में बाबा जी के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शाकाहारी, सदाचारी व मानव धर्म की स्थापना बाबा जय गुरुदेव के द्वारा सन 1952 में ही कर दी गई थी तब से लगातार उनके अनुयाई शाकाहारी धर्म का प्रचार प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा कर सकता है, राष्ट्रीय उपदेशक ने कहा कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा सूर दुर्लभ सब ग्रंथं गावा अर्थात यह मानव शरीर हमको बड़े भाग्य से मिला है इसलिए इसका सदाचार शाकाहार अपनाकर अपने जीवन को सफल बनायें, उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का बनाया हुआ एक मंदिर है इसलिए मांस मदिरा आदि का सेवन कर इस मानव मंदिर को गंदा ना करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपीचंद संरक्षक जिला सीतापुर, राकेश, इंद्रेश, डॉक्टर रामस्वरूप, डॉक्टर सुशील गुप्ता सहित भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने सत्संग का लाभ उठाया।
Jun 09 2024, 16:54