*हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- वर्तमान समय में आध्यात्मिक और धार्मिक यात्राओं का सौभाग्य किस्मत वालों को ही नसीब होता है धन - दौलत चाहे कितना भी हो लेकिन हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है, इन खयालात का इजहार गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी सन्त रमजान अली शाह दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी के हज पर रवाना होने के मौके पर शायर अनवर बिसवानी व हाजी रियाज अहमद बबलू ने कहा। उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में अपना माल, अपना वक्त और खुद को लगाना यकीनन नेक अमल है, हर मुसलमान के दिल में यह आरजू होती है कि वह जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत करें, अब हाजी सोहराब अली कादरी की यह आरजू पूरी हो रही है अल्लाह पाक हर मोमिन को यह पल नसीब करें ।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी , शायर जुबेर वारिस, सामाजिक कार्यकर्ता खुरशेद अली गौरी , अरफात अली, आदि ने हज पर जाने वालों से दुआओं में याद रखने की गुजारिश की। इस मौके पर हज पर जाने वालों ने, लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,की तस्बीह पढ़ते हुए मुबारक सफर पर रवाना हुए।
Jun 08 2024, 20:59