*भीषण गर्मी से बचाव के बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण*
अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- (मुगलसराय) शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने वाली नगर की प्रतिष्ठा संस्था खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा अलीनगर तिराहे पर नगर के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा, पानी, ओआरएस पैकेट और फल का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 30 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की खाना बैंक संस्था दिनप्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करती रही है संगठन को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,खाना बैंक से संस्थापक अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरी,नितेश, अंकेश,रवि, प्रियांशु,अमित,आशुतोष,सिद्धार्थ,रवि मौजूद रहे।








अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।अलीनगर । स्थानीय नगर पालिका परिषद के अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने पीएम आश्रय आवास परिसर के रास्ते व नालियों में जल जमाव।के कारण कठिनाईयों में रह रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोगों ने आवास परिसर क्षेत्र में ही एकजुट होकर नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश प्रदर्शित किया।
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक और सदस्य आज गरीब व्यापारियों के पास पहुंचें, जो कड़ी धूप के बीच व्यापार करने के मजबूर हैं। संस्था ने सभी व्यापारियों को छाया प्रदान करने के लिए छातों का वितरण किया।





Jun 08 2024, 20:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k