*बिजली विभाग की छापेमारी में कहीं बाईपास तो कहीं डायरेक्ट बिजली चोरी*
कृष्णपाल (के डी सिंह)
सीतापुर- कस्बे में बिजली चोरों तथा बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा लगातार छापेमारी का कार्यक्रम चल रहा है। लगातार कार्रवाई होने के बावजूद लोग कटिया लगाने डायरेक्ट तार से बिजली जोड़ने तथा बाईपास के जरिए बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे।
विद्युत उपकेन्द्र पिसावां के अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया कि शनिवार को कस्बे के नेरी मार्ग महोली मार्ग व मुख्य चौराहे पर टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 110 कनेक्शन धारकों की जांच की गयी। जिसमे 12 कनेक्शन धारकों द्वारा स्वीकृत भर से अधिक भार का उपयोग करते मिले। जिसके लोड बढाने की कार्यवाही की जा रही है। 11 कनेक्शन धारक गलत तरीके से बिजली उपयोग करते पाये गये। जिनपर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दस कनेक्शन बकाया अधिभार के चलते काटे गये। पांच कनेक्शन धारकों द्वारा बिल जमा कराया गया। एसडीओ कृष्णकुमार गुप्ता ने बताया की कार्रवाई लगातार क्षेत्र में होती रहेगी साथ ही साथ बकाया वसूली का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है।
Jun 08 2024, 20:56