/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *भीषण गर्मी से बचाव के बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण* Chandauli
*भीषण गर्मी से बचाव के बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- (मुगलसराय) शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने वाली नगर की प्रतिष्ठा संस्था खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा अलीनगर तिराहे पर नगर के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा, पानी, ओआरएस पैकेट और फल का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 30 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की खाना बैंक संस्था दिनप्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करती रही है संगठन को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,खाना बैंक से संस्थापक अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरी,नितेश, अंकेश,रवि, प्रियांशु,अमित,आशुतोष,सिद्धार्थ,रवि मौजूद रहे।

*चन्दौली में देसी बम का धमाका सुनकर पहुंची पुलिस, चुनावी जीत को लेकर पटाखा छोड़ने की भी चर्चाएं*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के पास भीतरी गली में मकान के दरवाजे पर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग रात के 3 बजे धमाका कर दिया। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना अंतर्गत मुगलचक के वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर के भीतरी गली में सोनू निगम के मकान के दरवाजे के पास अचानक रात को 3 बजे धमाका होने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर जब पहुंचे तो वहां देखा कि लोहे की कील, छल्ला व तमाम सामान दिखे, जिससे लगा कि देसी बम से यह धमाका हुआ है। लेकिन आसपास कोई नहीं दिखाई देने के कारण मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।

रात्रि का समय होने के कारण और कोई आसपास ना होने तथा संदिग्ध वस्तु मिलने से लोगों में आशंका फैल गई। जबकि वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लगता है किसी खुशी का इजहार करने के लिए कोई पटाखा जला दिया होगा और उनके घर के सामने फेंका होगा। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को हुई तो मौके पर अलीनगर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।

इस सम्बंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आतिशबाजी का ही लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

*कौस्तुभ ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया पीडीडीयू नगर का मान, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय...*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- राष्ट्रीय परीक्षण परीक्षा (नीट) का परिणाम को घोषित किया गया है। इस पात्रता परीक्षा में मुगलसराय नगर के युवाओं ने परचम लहराते हुए जनपद का नाम रौशन किया है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर निवासी डा एके सिंह के पुत्र कौस्तुभ ने भी परचम लहराते हुए पीडीडीयू नगर का मान बढ़ाया है।

बता दें कि जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों की श्रेणी में आने वाले चिकित्सक डा एके सिंह के बेटे कौसतुभ अभी सनबीम स्कूल से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कौस्तूभ ने नीट में 720 में 705 अंक के साथ 1243 वीं रैंक हासिल की है। सनबीम स्कूल की निर्देशिका श्वेता कानुडिया और चेयरमैन यदुराज सिंह ने कौस्तुभ को बधाईयां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कौस्तुभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजनों को दिया है। इस दौरान सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य सौमिता, स्मृति खन्ना, रामप्रताप सिंह और श्रुति अग्रवाल ने घर पहुंचकर , डॉ सुनील सिंह , राजू तिवारी , विनोद मिश्रा, सतीश चौहान ,बधाइयां दी।

जलजमाव से फजीहत में पीएम आश्रय आवास निवासी,नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।अलीनगर । स्थानीय नगर पालिका परिषद के अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने पीएम आश्रय आवास परिसर के रास्ते व नालियों में जल जमाव।के कारण कठिनाईयों में रह रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोगों ने आवास परिसर क्षेत्र में ही एकजुट होकर नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश प्रदर्शित किया।

विदित हो कि नगर पालिका परिषद में वर्तमान चेयरमैन सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण के बाद से ही नगर में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लगातार शिकायत के बाद भी नगर के कई क्षेत्रों में कूड़े का ढ़ेर लगा रहना आम बात है। कुछ यही हाल अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने प्रधानमंत्री आश्रय आवास परिसर में भी है। काफी दिनों से साफ सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो चुकी हैं। जिस कारण नाली का पानी सड़क पर वे आने जाने के रास्ते पर लगा रह रहा। लोगों को आवास से निकलते ही नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा। लोगों का कहना है कि कई बार स्थानीय सभासद व नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग से शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति बिगड़ती जा रही है।

जिससे आक्रोशित आवास के लोगों ने आवासीय परिसर में ही जमा होकर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर जल जमाव व साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की है।इस बाबत ईओ रोहित सिंह ने बताया कि मैं तो कई दिनों से चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण नगर पालिका में बैठ नहीं रहा हूँ और इसकी जानकारी मुझे नहीं है।अगर ऐसा है तो इसके लिए मैं तत्काल सफाई इंस्पेक्टर को बोलकर उनकी समस्याओं का समाधान करा देता हूँ। इस दौरान आवास के लोगों में संगीता गिरी, श्याम प्या री,पुष्पा देवी,उर्मिला देवी,पूजा कौर, उषा देवी,किसन शाह,रूपा देवी,नीतू देवी,पूजा देवी,मानी देवी,कांती देवी,रेखा देवी,रीता देवी, रीना देवी,शबनम, सीमा चौरासिया,मनीता देवी,अफसा परवीन, मुहर्मा बेगम,माया देवी, पूनम देवी,गीता देवी मौजूद रहीं।

मुगलसराय: गरीबों के लिए संजीवनी बनी श्री सेवा सामाजिक संस्था, दिया छाया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक और सदस्य आज गरीब व्यापारियों के पास पहुंचें, जो कड़ी धूप के बीच व्यापार करने के मजबूर हैं। संस्था ने सभी व्यापारियों को छाया प्रदान करने के लिए छातों का वितरण किया।

जिले के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था, अपने उत्कृष्ठ कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। संस्था द्वारा लगातार गरीब, असहाय, यहां तक की बेरोजगारों की मदद किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल अपने सहयोगियों के साथ पीडीडीयू नगर स्थित सब्जी मंडी पहुंचें। यहां उन्होंने छोटे व्यापारियों को चिलचिलाती धूप में, सब्जी, फल आदि बेचते हुए देखा। नजारे को देख उन्होंने अपने सहयोगियों से इस मुद्दे पर चर्चा किया और जरूरतमंदों में कुल 31 छातों का वितरण किया।

संस्थापक ने कही ये बात श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल ने बताया कि उनकी उक्त संस्था में वाराणसी और मुगलसराय को मिलाकर कुल 75 मित्र जुड़े हुए है, जिनके द्वारा वास्तविक जरूरतमंदों का हर प्रकार से सहयोग किया जाता है। संस्था के सभी सदस्य, लगातार अपना भरपूर सहयोग, संस्था को देते है। उन्होंने बताया कि बीते चार सालों से संस्था द्वारा प्रतिदिन और लगातार किसी न किसी रूप मे जरूरतमंदों का सहयोग किया जा रहा जो आगे भी जारी रहेगी।
चंदौली: महिलाओं के जरिये तस्करी, उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली-एनसीआर में करते थें सप्लाई

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली ।डीडीयू जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला समेत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लाखों रुपये मूल्य की गांजा बरामद हुई। फिलहाल जीआरपी, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

चंदौली के डीडीयू जीआरपी पुलिस के जवानों को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफकता मिली है। जवानों ने डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म स एक महिला समेत दो अन्तर्राज्जिय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

चेकिंग के दौरान मिली सफलता

दरसअल, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, रेलवे में अपराध नियंत्रण के लिए डीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस के जवान, स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध महिला और पुरुष को देखा। जवानों ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

लाखों में आंकी गयी गांजे की कीमत

जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 19 किलो 964 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत अंतरर्राष्ट्रीय मार्केट में करीब 7 लाख 50 हज़ार रुपये बताई गई है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम परमानंद वारीक और सुमित्रा मिर्धा है, जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यहां होता था गांजे की सप्लाई

जीआरपी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे, उड़ीसा प्रान्त के आस-पास के जिलों से अंजान व्यक्तियों से गांजा खरीदते है और ट्रेनों के माध्यम से उक्त गांजे को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित यूपी प्रान्त में बेच कर अवैध धन अर्जित करते थे। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से गांजा तस्करी जैसी अपराधों में कमी आएगी।

मतदान करने आए मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर समाजसेवी ने किया स्वागत

चंदौली जनपद के मुगलसराय रवि नगर मतदान केंद्र पर समाज सेवकों ने मतदान करने आए मतदाताओं को गुलाब का फूल और शरबत पिलाकर स्वागत किया प्रकाश चंद्र ने बताया कि जिस तरह से गर्मी मैं लोक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने बुत पर आ रहे हैं यह बहुत खुशी का माहौल है हम और भी जनपद वीडियो से अपील कर रहे हैं कि भारी से भारी संख्या में मतदान करें

अशोक कुमार जायसवाल

आज शाम 6 बजे से से दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय।जनपद में मदिरा के शौकीन अर्थात शराबियों के लिये बुरी खबर है। जिले में गुरूवार की सायं 6 बजे से 1 जून को लोकसभा के लिये होने वाले मतदान की समाप्ति तक देशी, अंग्रेजी व बियर की सभी दुकानें चाहे वह होटल बार हो या रेस्टोरेंट बार सभी बंद रहेगी। यही नहीं मतगणना के दिन 4 जून को भी मतगणना समाप्ति तक मदिरा किस भी दुकानें बंद रहेगी।

विदित हो कि 7 चरणों मे चल रहे लोकसभा चुनाव के अखिरी चरण 1 जून को जनपद चन्दौली लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होना है।ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने मदिरा की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी का उक्त आदेश जनपद के साथ ही बिहार प्रांत के कैमूर जिले में चंदौली की सीमा के तीन किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले क्षेत्र पर लागू होगा। इसके लिए उन्होंने बिहार के कैमूर जिले के जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि मतदान के साथ ही मतगणना के दिन यानी 4 जून को भी देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, माडल शाप, एफएल-6, समिश्र होटल बार एव एफएल 7, रेस्टोरेंट बार आदि से मदिरा की बिक्री बंद रहेगी।

इस बंदी के लिए लाइसेंस धारकों को किसी तरह का प्रतिकर देय नहीं होगा।

जैपुरिया स्कूल्स के बच्चों ने आईटीबीपी के जवानों से सीखा मार्शल आर्ट के गुण, जवानों ने रक्षा उपकरणों की भी दी जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल ,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आकर सेठ एम.आर जयपुरिया के पड़ाव शाखा में ठहरे आईटीबीपी के जवानों ने विद्यालय के बच्चों को रक्षा उपकरणों की जानकारी के साथ आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट की जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद खंडूरी और उनके जवानों का स्वागत किया। अरविंद खंडूरी ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को विभिन्न रक्षा उपकरणों के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्हें युद्ध और उसमें प्रयुक्त होने वाले हथियारों की भी जानकारी दी।

इसके पश्चात बी.एस रौतेला ने मार्शल आर्ट एवं ताइक्वांडो के विभिन्न दांवो को विस्तार से समझाया। उन्होंने बच्चों के सम्मुख इन दांवों का प्रदर्शन भी करके दिखाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया, प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकवृंद एवं बच्चे उपस्थित रहे।

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन की अपील, एक जून को जरूर करें मतदान

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर। लोकतंत्र का महापर्व आगामी 01 जून को है। इसी दिन हमारे जिले चंदौली में मतदान होना है। पांच साल में एक बार होने वाले इस चुनाव से ही देश की प्रगति का रास्ता खुलता है। इस लिए सभी लोग इस दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करें। यह अपील जनपद के स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने जनपद के समस्त मतदाताओं से की है।

श्री रौशन ने समाज के प्रबुद्ध वर्गों से अनुरोध किया है कि यदि आपके आसपास या घर परिवार में कोई दिव्यांग, बुजुर्ग, थर्ड जेंडर, या महिला मतदान करने में अरुचि दिखाए तो उसे मतदान का महत्व समझाते हुए बूथ तक मतदान के लिए जरूर भेजें। लोगों के मन में यह धारणा बनी रहती है कि हमारे एक वोट देने से क्या हो जायेगा। किंतु यह धारणा गलत है। एक वोट से ही कोई जीत जाता है और एक वोट से ही किसी की हार हो जाती है। इतना ही नहीं एक वोट से ही सरकार बन जाती है और एक वोट से ही सरकार गिर भी जाति है। भारतीय संविधान ने भारत के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान का समान अधिकार दिया है। हमारे भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यहां छोटे-बड़े, अमीर गरीब, राजा रंक आदि सभी के मत का महत्व एक समान है।

अतः जनपद के सभी मतदाता 01 जून को जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर बिना किसी के प्रलोभन में पड़े एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान जरूर करें।