*गन्ना किसानों को गन्ने की खेती में मशीनीकरण पर जोर*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- चीनी मिल हरगांव के द्वारा गांजर क्षेत्र में गन्ना किसानों को गन्ने की खेती में मशीनीकरण पर जोर दिया और कहा कि आज के परिदृश्य में मजदूर न मिलने से जहां गन्ना किसानों को गन्ना उत्पादन करना कठिन होता जा रहा है इसी के तहत दि अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना, शरद सिंह द्वारा किसानों को मशीनीकरण के साथ गन्ना खेती कर अधिक उत्पादन दिलाने हेतु उनके द्वारा शनिवार को पावर ट्रिलर का प्रशिक्षण अपने समक्ष क्षेत्र के गांव गड़ौसा , सकरन , सिरकिड़ा में कृषकों को उनके खेत पर चलवाकर दिलाया गया व किसानों को पावर टिलर की खूबियों की जानकारी देते हुए कृषकों को इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर उप महाप्रबंधक गन्ना संजीव राणा, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी विनय अवस्थी, सहायक गन्ना अधिकारी शिवम् गिरि एवं समस्त गन्ना सुपरवाइजर व किसान उपस्थित थे।
Jun 08 2024, 20:43