*पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन*
संभल - जिला मुख्यालय बहजोई स्थित पुलिस लाइन में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का हुआ आयोजन।पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई।
जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास का काउंसलर द्वारा किया गया जहां कुल 64 पत्रावली सुनकर 25 पत्रावली का निस्तारण किया गया तथा 10 परिवारों को सुलह समझौता के आधार पर पुनः एक किया गया एवं तीन पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई तथा 12 पत्रावली न्यायालय में विचाधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता साजिया खान तथा उपनिरीक्षक ओम प्रकाश तथा कांस्टेबल शहजाद मलिक उषा नूतन आदि लोग उपस्थित रहे।






जनपद संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव नाधौस निवासी युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर वायरल की। इससे सपाइयों में रोष पनप गया। सपा के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
संभल।जनपद संभल के ऐचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ में एक वांछित गौतस्कर गिरफ्तार।



Jun 08 2024, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k