/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz मेदांता अस्पताल पर लगाए गए आरोप गलत : डॉ.राकेश कपूर lucknow
मेदांता अस्पताल पर लगाए गए आरोप गलत : डॉ.राकेश कपूर

लखनऊ। लखनऊ में मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने विहिप कार्यकर्ता मोहन स्वरुप प्रकरण में पत्रकार वार्ता की। डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि आईजीआरएस पर शिकायत में मेदांता अस्पताल पर लगाए गए आरोप गलत है। अस्पताल पर गलत तरीके से फीस वसूलने और अनावश्यक इलाज प्रक्रिया बताने का आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है।

डॉ. कपूर ने बताया कि मरीज मोहन स्वरूप भारद्वाज को दिल की समस्या थी और उनकी पत्नी उन्हें हॉस्पिटल लेकर आईं थीं। जांच के बाद पता चला कि उनकी हृदय धमनियों में समस्या है। मरीज के आरोप निराधार हैं और हॉस्पिटल ने मरीज का इलाज सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया। हमारे पास सबूत है।

उन्होंने कहा कि मरीज के सीने में तेज दर्द होने पर उनके परिजन मरीज को लेकर मेदांता अस्पताल आए। ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जांच में तीव्र हार्ट अटैक के प्रमाण मिले। एंजियोग्राफी में दाहिनी कोरोनरी आर्टरी में सौ प्रतिशत रुकावट पाई गई। मरीज की पत्नी को एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता के बारे में बताया गया था। उन्हें प्रक्रिया के जोखिम और लाभों के बारे में भी समझाया गया था। किसी भी प्रकार की अनैतिक वित्तीय मांग नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि मरीज की पत्नी स्थिति की गंभीरता को नहीं समझी और उन्होंने प्रक्रिया के लिए मना कर दिया। बाद में मरीज को लेफ्ट अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पातल परिसर में डाक्टरों और स्टॉफ द्वारा मरीज और उसके परिजनों से विनम्रता से पेश आया गया है।

नेशनल हैमर बाल प्रतियोगिता खेलने के लिये उड़ीसा टीम रवाना

मलिहाबाद, लखनऊ। उड़ीसा में होने जा रही नेशनल हैमर बाल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के छात्र-छात्राएं रवाना हुई है। जो प्रतियोगिता 9 जून से प्रारंभ होगी।

सेन्ट फ्रांसिस स्कूल की प्रधानाध्यापिका लिस्मिन ने बताया कि उनके स्कूल के फिर छात्रों का इस प्रतियोगिता में चयन हुआ। जिसमें वैष्णवी, प्राची, नित्या, अनुष्का, फातिमा, अर्पिता, अनुग्या, सुभाष, तन्मय, शशांक, श्रेयांश, नमन, प्रशांत व शुऐब का उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। जो हैमर बाल एसोसियशन आफ इंडिया की तरफ से उड़ीसा में नेशनल हैमर बाल प्रतियोगिता का आयोजन 9 जून से प्रारम्भ होगा। जो 12 जून तक चलेगा। जिसके लिये उनके स्कूल के चयनित छात्र-छात्राएं रवाना हुए है।

लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को शिवपाल ने दी बधाई,  कहा-चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक अधिकारियों से लड़ना पड़ा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक अधिकारियों से लड़ना पड़ा है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक चुनौती का कार्यकर्ताओं ने सामना किया।

अयोध्या में सपा की जीत से कार्यकर्ता बेहद खुश

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी की जीत से कार्यकर्ता बेहद खुश हैं। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्त थे और आगे भी हम उन्हें वही मानते रहेंगे। फिर भी अयोध्या की जनता ने हमारा साथ दिया है, इसके लिए सभी अयोध्यावासी को मेरी बधाई है।

भाजपा के अहंकार को उत्तर प्रदेश ने दिखाया आईना

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल ने चार सौ पार का नारा दिया था। इतना अहंकार था, ये अहंकार की हार है। जनता को भ्रमित करना और उनके वोट की मदद से सरकार बनाकर तानाशाही कर रहे थे,इस बार जनता ने उत्तर प्रदेश में उन्हें आईना दिखाया है।

यह अखिलेश यादव और कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत

अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि यह जीत अखिलेश यादव और तमाम कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत है। हमारे कार्यकर्ता बूथ पर लड़े हैं। झूठ, तानाशाही के विरुद्ध खड़े रहे, उसी का यह परिणाम है। कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है। वहीं देश में भी सपा तीसरे नम्बर की पार्टी बन गयी है।
मासूम बेटियों के सामने पिता की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, टांग में लगी गोली

लखनऊ/ मेरठ। स्विमिंग पुल पर हुए विवाद के बाद अरशद नाम के शख्स का लाइव मर्डर करने वाले शातिर बिलाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, बिलाल की टांग में गोली लगी है। उस पर 8 मुक़दमे हैं। बिलाल और उसके साथियों ने अरशद की हत्या उसकी 2 मासूम बेटियों के सामने उस समय कर दी थी जब वह बच्चो को नहलाने स्विमिंग पुल पर लाया था। अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अपने ससुर मुलायम सिंह का डिंपल ने तोड़ा रिकार्ड, सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली बन गई सांसद


लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 में  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के नाम एक और रिकॉर्ड आ गया है। वे अपने ससुर मुलायम सिंह को पीछे छोड़ मैनपुरी लोकसभा के सामान्य निर्वाचन में सार्वाधिक मत प्राप्त करने वाली सांसद बन गई हैं। जिले में सर्वाधिक मत प्राप्त करने का रिकॉर्ड सैफई परिवार में ही रहा है अब यह डिंपल यादव के नाम है।

मैनपुरी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की बात करें तो स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2014 को आम लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 595918 मत प्राप्त किए थे। उस समय उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। डिंपल यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने ससुर के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

डिंपल यादव को इस चुनाव में 598526 मत प्राप्त हुए हैं। जिले के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से सैफई परिवार के बाहर से सपा के सांसद रहे लेकिन जितना मत मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के मततदाओं ने सैफई परिवार को दिया उतना मत कोई सांसद प्राप्त नहीं कर सका।
देश भर में गूंज रही अयोध्या में भाजपा की हार, सोशल मीडिया पर नहीं थम रही जुबानी जंग


लखनऊ । राममंदिर वाली अयोध्या में भाजपा की हार की गूंज देश के साथ ही पूरी दुनिया में है। रामभक्त लोकसभा चुनाव में आए नतीजे से अवाक हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है। ऐसे में वे रामनगरी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों और मित्रों को फोन पर उलाहना दे रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के तीन दिन बाद भी यह दौर जारी है। सोशल मीडिया पर तो खैर अयोध्यावासियों पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही अयोध्यावासी कशमकश में हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले उनके रिश्तेदार, मित्र और अन्य संपर्की रोज फोन करके अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं। सबका लब्बोलुआब एक ही है कि आखिर ऐसा हो कैसे गया? वह भी जब 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद भाजपा के ही राज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नव्य और भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई हो।

अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुई जुबानी जंग भी नहीं थम रही। कोई वीडियो और रील डालकर तो कोई संदेशों के माध्यम से अयोध्यावासियों पर कटाक्ष कर रहा है। एक खेमा लानत-मलानत कर रहा तो दूसरी तरफ का मोर्चा संभालने वाले इस पर सफाई देते हुए अपने बचाव में तर्क दे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर एक संत का वीडियो पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए कहते दिख रहे कि पूरे भारत में भाजपा हार जाती तो कोई बात नहीं थी। अयोध्या जीतती तो पूरी दुनिया जय श्रीराम कहती। आज लग रहा कि अयोध्या वासियों ने फिर से वो त्रेता लौटा दिया, जब मां सीता और प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास कर दिया गया था।
झांसी: असलहा साफ करते समय चली गोली से बुआ की मौत, भतीजा घायल

लखनऊ। यूपी के झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को अवैध असलहा रखने का शौक महंगा पड़ गया। सफाई करते समय गोली चलने से पास में खड़ी उसकी बुआ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*लोडेड तमंचे की कर रहा था सफाई*

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी टपरियन निवासी आजाद यादव की 50 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी गुरुवार को देर शाम घर पर ही मौजूद थी। वही उसका भतीजा संजीत पुत्र लल्लू जो पड़ोस में ही रहता था और अक्सर अपने पास अवैध असलहा रखा करता था। आज शाम के समय संजीत लोडेड तमंचे की सफाई कर रहा था। तभी तमंचे से अचानक फायर हो गया और गोली पास में खड़ी उसकी बुआ के कंधे व गले के बीच जा लगी। वही संजीव घटना के बाद वादहवास हो गया और उसने बिना सोचे समझे असलहा दोबारा लोड कर अपनी कमर में फसा लिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। उधर जानकारी मिलने पर राजेश्वरी का बेटा मुकुल बाइक से वापस अपने घर की ओर आ रहा था।

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी*

रास्ते में उसकी बाइक मुकुल की बाइक से टकरा गई। जिससे तमंचे से दोबारा गोली चल गई और संजीत की पेट में जा लगी। गोली लगने से वह भी घायल हो गया। परिजन दोनो को अस्पताल ले गए जहां राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बेहोश भतीजे संजीत का उपचार किया जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।इस संबंध में सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि अवैध असलहा साफ करते हुए महिला को गोली लगने से मौत हो गई। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार कराया जा रहा है। उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 13 क्विंटल 81.60 किग्रा. डोडा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 42 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनवार पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला इद्रपुरी रिठौरा, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली (ड्राइवर), निजाम पुत्र निषारूद्दीन, निवासी बेनीपुर, थाना बिथरीचैनपुर, जनपद बरेली है।

*एसटीएफ को काफी दिनों से इनके बारे में मिल रही थी सूचना*

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में उ.नि. प्रताप नारायण के नेतृत्व में मु.आ.दिलीप कुमार, मु.आ. सरोज कुमार अवस्थी, मु.आ. कुलदीप सिंह, मु.आ. मुकेश प्रजापति, व आ.चालक नीरज कुमार एसटीएफ की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

*झारखण्ड से बरेली लेकर आ रहे थे डोडा*

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक ट्रक जो की जनपद बरेली नम्बर की गाड़ी है, झारखण्ड से डोडा लोड करके बरेली निवासी असलम के पास जाने वाली है। इस सूचना को विकसित करते हुए, एसटीएफ मुख्यालय स्थित टीम जनपद-उन्नाव रवाना हुयी। जनपद उन्नाव पहुॅचकर मुखबिर के बताये हुए स्थान मेंहदीखेडा निर्माणाधीन पुल, कस्बा सफीपुर के पास उक्त ट्रक का इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक आता हुआ दिखायी दिया, जिसे रोक कर चेक किया गया तो ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा मिला जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 लाख रूपये है। उक्त ट्रक के ड्राइवर एवं सहयोगी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।

*प्रति चक्कर डोडा लाने के मिलते थे पचीस हजार*

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे आर्थिक लाभ के लिए यह काम करते है, जिसके लिए इन्हे प्रति चक्कर 25000/- रूपये मिलते है। इन लोगों को जनपद बरेली निवासी असलम ने डोडा लेने के लिए भेजा था। असलम द्वारा इन लोगों को बताया गया था कि झारखण्ड के रांची हाईवे पर एक व्यक्ति मिलेगा जिसके यहां से अवैध मदाक पदार्थ डोडा लोड होना है। इन लोगों ने उक्त ट्रक में बरेली से कूलर लादकर जमशेदपुर झारखण्ड गये थे जहां पर कूलर अनलोड करने के पश्चात असलम के बताये हुए स्थान रांची हाईवे पर पहुचे वहां पर एक व्यक्ति खडा हुआ मिला, जो इन लोगों को एक स्थान पर ले जाकर अवैध मादक पदार्थ डोडा लोड करवाया था जिसे यह लोग नहीं जानते है। असलम द्वारा इस अवैध मादक पदार्थ को पंजाब, हरियाणा,दिल्ली उत्तराखण्ड राज्य एवं बरेली के आस-पास के जनपदों में अच्छे दामों पर बेचता है। इनके खिलाफ उन्नाव में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पचास हजार का इनामी अपराधी राजकुमार पाण्डेय पटना बिहार से गिरफ्तार
लखनऊ । विभिन्न मुकदमों में वांछित चौदह साल से फरार चले रहे पचास हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने पटना बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजकुमार पाण्डेय पुत्र कमलदीप पाण्डेय निवासी मजरिया थाना छपरा बिहार है। इसके कब्जे से एक आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

*एसटीएफ को काफी दिनों से थी तलाश*

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। । इसी क्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अवध नारायण चौधरी एवं उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

*बिहार से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार*

एसटीएफ नोएडा की टीम को ज्ञात हुआ कि थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में विभिन्न मुकदमों दर्ज सीआरपीसी के अभियोग में वांछित पचास हजार हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी राजकुमार पाण्डेय, पटना बिहार की बुद्वा कालोनी में मकान संख्या 100/1 में रहता है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ की टीम द्वारा थाना बुद्वा कालोनी, जनपद पटना बिहार पुलिस को अवगत कराते हुए, साथ लेकर पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय को उपरोक्त स्थल से समय करीब 18.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया ।

*दवा की दुकान नहीं चली तो खरीदने बेचने लगा चोरी की गाड़ियां*

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 52 साल है और उसने स्नातक की पढ़ाई की है। बताया कि पढ़ाई के उपरान्त उसने वर्श 2001 से 2005 तक दवाईयों को बेचने का काम किया था। इसके बाद उसने बिहार मेडिकल हॉल के नाम से दवाईयों की अपनी दुकान पटना में खोली थी परन्तु दुकान अच्छी नहीं चल रही थी। उसी दौरान अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय की मुलाकात नगद नारायण पुत्र राम सिंह निवासी, छपरा बिहार से हुई थी, जो उसका दूर का रिश्तेदार था, जिसके माध्यम से अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय की मुलाकात जनपद लखनऊ के रहने वाले कर्नल एमपी सिंह से हुई थी, जो चोरी की गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करता था। इसके बाद अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय ने नगद नारायण के साथ मिलकर चोरी की गाड़ियों को खरीदने एवं बेचने का काम करना शुरू कर दिया ।

*साल 2010 में चोरी की गाड़ियों के साथ पकड़ा गया था*

साल 2009 में थाना कालकाजी, दिल्ली पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय को चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के आरोप  में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में  राजकुमार पाण्डेय के विरूद्व थाना कालकाजी दिल्ली में अभियोग पंजीकृत हुआ। इस अभियोग में जमानत पर छूटने के उपरान्त  राजकुमार  ने नगद नारायण के साथ मिलकर गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में अपराधिक घटना करने लगा। साल 2010 में नगद नारायण चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा गया था तथा अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय भाग गया था। तभी से अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय थाना मुरादनगर गाजियाबाद के उक्त अभियोग में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, (अपराध/मुख्यालय) गाजियाबाद के स्तर से रूपया 50,000/ का पुरस्कार घोषित किया गया था ।  गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय को थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अन्याय से परेशान जनता ने उप्र और अयोध्या में भाजपा के खिलाफ वोट किया : अखिलेश यादव


लखनऊ। अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद देता हूं। उनका दु:ख दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा। लोगों को मुआवजा नहीं दिया, अन्याय किया, इसीलिए अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही। वे गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था तुरंत खत्म होनी चाहिए। बहुत से नौजवान जिनको रोजगार नहीं मिल पाया और वह फौज में जाना चाहते थे, उन्हें उम्र की छूट भी देनी चाहिए। जनता ने मुद्दों पर वोट दिया। सरकारें बना करती हैं, गिरा करती हैं, सब गिनती का सवाल होता है। संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत होना चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी रहते तो हमारे-आपके लिए, सबके लिए खुशी की बात होती। जहां कहीं भी नेताजी होंगे, उन्हें अच्छा लग रहा होगा कि समाजवादियों ने आज उत्तर प्रदेश में बहुत सीटें जीती हैं। इस दौरान विधायक अतुल प्रधान समेत अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे।