जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया
संभल।जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया ।
जिलाधिकारी ने परिसर में अशोक का पौधा लगाया तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने आम का पौधा लगाया।
जिलाधिकारी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी के तापमान को बढने से रोकने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोका जा सके। साथ ही ट्री गार्ड का प्रयोग करते हुए पेड़ पौधों को सुरक्षित रखा जाए ।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए अधिक पेड़ लगाएं ताकि लगातार बढ़ रहे भूताप को रोका जा सके। इस अवसर पर एनआरएलएम से संबंधित सीएलएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।








सम्भल। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल।जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक गौतस्कर घटना को कारित करने के लिए जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक पर यह आता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
Jun 05 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k