सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की
संभल लोकसभा सीट से जीत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने लोगों का शुक्रिया अदा किया साथ ही देश हित में कार्य करने का किया वादा।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए जिसमें संभल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटो से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की। जीत की घोषणा होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए संभल के नवनिर्वाचित सांसद ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और लोगों को अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने कहा कि वह बिना भेदभाव के लोगों के काम करेंगे और अपने दादा संभल के पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की तरह पार्लियामेंट में आवाज उठाते रहेंगे और उन्होंने कहा कि वह और पूरा इंडिया गठबंधन देश की बेहतरी के लिए काम करेगा।





सम्भल। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल।जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक गौतस्कर घटना को कारित करने के लिए जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक पर यह आता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी निवासी महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते उसके मुरादाबाद निवासी प्रेमी ने गला घोंटकर की थी। पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।


Jun 05 2024, 14:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k