त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच होगी मतगणना: जिलाधिकारी
सम्भल । देश में महापर्व लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान हो चुका है और अब कल 4 जून को लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतगणना होगी जनपद संभल की संभल लोकसभा के लिए भी कल जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित वेयरहाउस में मतगणना होगी ।
जिसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है इस विषय में आज जानकारी देते हुए जिला अधिकारी संभल मनीष बंसल ने बताया कि कल होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई है और मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी हो चुका है।
मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच संपन्न होगी मतगणना स्थल पर एक मिनी हेल्थ केयर सेंटर भी बनाया गया है जिसमें ओआरएस,इलेक्ट्रोलाइट व अन्य दवाइयां उपस्थित रहेंगी सभी मतगणना कार्मिकों को कल ही पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है।





सम्भल। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल।जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक गौतस्कर घटना को कारित करने के लिए जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक पर यह आता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी निवासी महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते उसके मुरादाबाद निवासी प्रेमी ने गला घोंटकर की थी। पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।


Jun 04 2024, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k