/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz जोबा मांझी सिंहभूम सीट पर बनायीं लगातार बढ़त,16 वें राउंड में 130363 से आगे Ranchi
जोबा मांझी सिंहभूम सीट पर बनायीं लगातार बढ़त,16 वें राउंड में 130363 से आगे


LOKSABHA BREAKING ----

SINGHBHUM 

सिंगभूम लोकसभा में 11वे राउंड कि गिनती में भाजपा के प्रत्याशी गीता कोड़ा को 210728 मिला , झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 291121 को मिला, झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 80393 से आगे 

LOKSABHA BREAKING ----

SINGHBHUM 

सिंगभूम लोकसभा में 12वे राउंड कि गिनती में भाजपा के प्रत्याशी गीता कोड़ा को 227056 मिला , झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 316885 को मिला, झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 89829 से आगे।

LOKSABHA BREAKING ----

SINGHBHUM 

सिंगभूम लोकसभा में 13वे राउंड कि गिनती में भाजपा के प्रत्याशी गीता कोड़ा को 241574 मिला , झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 346006 को मिला, झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 104432 से आगे l

LOKSABHA BREAKING ----

SINGHBHUM 

सिंगभूम लोकसभा में 14वे राउंड कि गिनती में भाजपा के प्रत्याशी गीता कोड़ा को 258500 मिला , झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 371304 को मिला, झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी 112804 से आगे

सिंहभूम लोकसभा, झारखण्ड 

16 वां , राउंड  

सिंहभूम से झामुमो से जोबा माझी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गीता कोड़ा से 130363 मतों से आगे चल रहे हैं ।

जोबा माझी, जेएमएम - 426158

गीता कोड़ा, बीजेपी - 295795

जोबा माझी -130363 से आगे

झारखंड की 14 सीटों पर काउंटिंग:बीजेपी के दिग्गज अर्जुन मुंडा पीछे; जेएमएम तीन सीट पर आगे, कांग्रेस ने 2 पर बनाई बढ़त


झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। यहां NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। गिनती के रुझान के अनुसार एनडीए 9 तो इंडिया गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है। इनमें बीजेपी को 8, आजसू को 1, झामुमो को 2 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है। अगले 3 घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती कि सरकार किस पार्टी की बनेगी।

चतरा से BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह 64727 से आगे, धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो 112276

दुमका से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन 3729 वोट से आगे।

गिरिडीह से आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी 57006 से आगे

गोडा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे 46500 वोट से आगे।

हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 126885

जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो 144111 वोट से आगे

खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा 113720 से बढ़त।

कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी 119033 वोट से आगे

लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत 53512 वोट से बढ़त बनाए हुए है।

पलामू से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम 205010

राजमहल से जेएमएम प्रत्याशी विजय कुमार हंसदा 44612

रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ 107230 वोट से बढ़त बनाए हुए है 

और सिंहभूम से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी आगे चल रहे हैं।

रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरा तफरी का माहोल


रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। एक और जहां पूरे देश में मतगणना की ओर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है वही दूसरी ओर एक दुखद घटना सामने आई। 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में शॉर्ट सर्किट लगने से आग लग गई। जिसके कारण थोड़ी देरी के लिए कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कार्यालय में मौजूद सभी लोग बाहर निकलने लगे।

 वहीं जिस समय कार्यालय में आग लगी उस समय प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी कार्यालय में लोकसभा चुनाव के परिणाम के मंथन कर रहे थे। हालांकि थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। कुछ देर के लिए पूरा कार्यालय धुआ धुआं हो गया। जिससे लोग डर गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली आग लगी थी, जिस पर बिजली काटकर काबू पा लिया गया। भाजपा कार्यालय में सब कुछ ठीक है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं। इसे लेकर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।

झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर फिलहाल 9 सीटों पर बीजेपी आगे वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर चल रही है कौन


चतरा से BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह, धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, 

दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, 

गिरिडीह से आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी, 

गोडा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे, 

हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, 

जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, 

खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा, 

कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, 

लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत, 

पलामू से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम, 

राजमहल से जेएमएम प्रत्याशी विजय कुमार हंसदा, 

रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ , 

और सिंहभूम से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी आगे चल रहे हैं।

राज्य के सरकारी विद्यालयों में लगाए जाएंगे 5 लाख फलदार वृक्ष,


प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत् ईको क्लब के जिम्मे होगा वृक्षों और पौधों की देखभाल

रांची: वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा अंतर्गत राज्य के सरकारी विद्यालयों में ईको क्लब के तहत गतिविधियों के संचालन और ग्रीन कैंपस के कार्यान्वयन हेतु अनुदान राशि उपलब्ध करा दी गयी है।  

विद्यालय अपनी आवश्यकतानुसार ईको क्लब के मद से प्राप्त राशि का विभिन्न गतिविधियों में उपयोग कर सकेंगे। ईको क्लब की गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 1000 विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

 ईको क्लब के माध्यम से सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में 5 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 10 पौधा, मध्य विद्यालयों में 20 पौधा और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य है। 

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को सभी विद्यालयों में ईको क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन आयोजित होने वाली गतिविधियों में छात्रों की संख्या, कितने पौधे लगाए गए, पौधे किस स्थान पर लगाए गए, किस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, आदि जानकारी शिक्षा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना होगा। 

 स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि बड़े आकार के ग्राफ्टेड पेड़ के साथ साथ फलदार लगाए। ताकि मध्याहन भोजन में इनका उपयोग किया जा सके। इन पेड़ो की सुरक्षा, देखभाल, पानी, खाद आदि सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हाउस और ईको क्लब के ऊपर होगी। 

वर्षा जल संरक्षण में ईको क्लब की भूमिका अहम 

वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत कई पर्यावरण संबंधी गतिविधियां की जा रही है। इनमे वर्षा जल संरक्षण महत्वपूर्ण है। इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्यालयों को वर्षा जल से संगृहीत जल की मात्रा को ट्रैक करने हेतु तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए ईको क्लब के सदस्यों को प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा। इसके माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि कितना वर्षा जल संरक्षित किया गया अथवा संरक्षित वर्षा जल का उपयोग शौचालयों, बागवानी आदि में करने का निर्देश भी दिया गया है। 

 इन गतिविधियों की शुरुआत 5 जून, को होगी जो 12 जून, 2024 तक चलेगी। इस वर्ष के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'Land Restoration, desertification and drought resilience' रखा गया है। मिशन लाइफ के सात थीमों में से प्रत्येक को सात दिनों तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध कराया गया है। जिन सात थीमों पर गतिविधियां आयोजित होंगी उनमे स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, संधारणीय खाद्य प्रणाली अपनाना, ई कचरे को कम करना, अपशिष्ट कम करना, ऊर्जा संरक्षण करना, पानी बचाना और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाना शामिल है।

आईएएस मनीष रंजन पहुंचे ईडी कार्यालय, आज, टेंडर कमीशन मामले में दूसरी बार पूछताछ कर रही है ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर एक बार फिर झारखंड के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन पहुंचे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में। मनीष रंजन से टेंडर में कमीशनखोरी के मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।

इस मामले में उनसे आज दूसरी बार पूछताछ हो रही है। इससे पहले मनीष रंजन से 28 मई को पूछताछ हो चुकी है। पहली बार उन्हें 24 मई को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। पिछली पूछताछ में मनीष रंजन, मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े सवालों में उलझ गए थे और कई सवालों पर चुप्पी भी साध रखी थी। इतना ही नहीं गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से मिली सूचना के आधार पर जब सवाल किए गए तब भी उन्होंने चुप्पी साध ली।

दरअसल ईडी ने 6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड मारी थी। जिसमे 32 करोड़ 20 लाख रुपये कैश की बरामदगी हुई थी। पैसे की बरामदगी पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के यहां से मिली थी। जिसके बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन के पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। 

मंत्री आलमगीर आलम के रिमांड अवधि के दौरान ईडी ने एक डायरी भी कोर्ट के सामने रखी। इसमें कई तरह के कोड वर्ड लिखे हुए थे। जिसमें लिखे कई कोड वर्ड में से एक शब्द 'एम' भी लिखा हुआ था। इसी शब्द के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग में सचिव रह चुके आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को ईडी ने समन भेजा है। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मनीष रंजन ईडी के सवालों पर कितना सहयोग करते है।

रांची के बंबू इंटरनेशनल स्पा में पुलिस का छापा, स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

राजधानी रांची के लालपुर क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई स्पा सेंटर पर की छापेमारी। लालपुर चौक स्थिति बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर में पुलिस ने दी दबिश और कुछ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस स्पा सेंटर से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है।

यहां स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि आए दिन युवक-युवतियों की भीड़ यहां लगी रहती है। इसके पीछे यहां जिस्मफरोसी का धंधा की आशंका उन लोगो ने जताई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लालपुर चौक स्थिति बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर वैसे तो वेलनेस सेंटर के रूप में प्रमोट किया गया है पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की।

इसी क्रम में लालपुर चौक के पास के बैंबू स्पा सेंटर से कुछ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। युवकों से लालपुर और युवतियों से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया है।

रांची में भी हाथियों का आतंक, झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी

रांची : ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हाल के दिनों में सभी जगह जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में भी जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला। अपने झुंड से बिछड़कर एक जंगली हाथी राजधानी रांची में भी घुस गया।

 शनिवार देर रात करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा जंगली हाथी। इस दौरान स्थानीय लोग काफी दहशत में रहे। शनिवार रात करीब 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि विधानसभा के पास खेत की ओर एक जंगली हाथी आया है। किसी तरह पुलिस ने सायरन बजाकर और पटाखे फोड़कर जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

 साथ में स्थानीय लोग भी उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे।हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया।

झारखंड के दुमका, राजमहल व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ की कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग-के रवि कुमार



डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड के दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार (1 जून) को मतदान है. राजमहल में 14 और गोड्डा एवं दुमका में 19-19 उम्मीदवार हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी कि दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रत्येक बूथ पर अंदर और बाहर एक-एक कैमरे लगाये गये हैं. पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी दिन वापस लौटेंगे. चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है. वे शुक्रवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे. वोटरों के लिए की गयी है वाहनों की व्यवस्था झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गयी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान के दिन दूरस्थ इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था बनायी गयी है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस बार दिनभर मतदान है. समय निकाल कर परिवार और पड़ोसी संग मतदान जरूर करें. बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम रहेगी तैनात झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के मद्देनजर हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है. बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गयी है. प्राइवेट बस के ड्राइवर की हो गयी मौत झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि देवघर में चुनाव कार्य से जुड़े एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की मौत हो गयी है. उसके परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 134 करोड़, 75 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.
अंतिम चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मिलने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे


डेस्क: सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. चंपाई सोरेन शुक्रवार (31 मई) को सुबह झारखंड के पूर्व सीएम से मिलने के लिए पहुंचे.

दिल्ली जाने से पहले होटवार जेल पहुंचे चंपाई सोरेन

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा के लिए चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात की. लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच शनिवार (1 जून) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बने महागठबंधन I.N.D.IA. की बैठक बुलाई गई है. बैठक में भाग लेने के लिए चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी दिल्ली जाएंगी.

I.N.D.IA. का दावा- दिल्ली में बन रही है हमारी सरकार

I.N.D.IA. के नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार केंद्र में उसकी ही सरकार बनने जा रही है. गठबंधन के नेता यह भी दावा कर रहे हैं कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत रहे हैं. इस गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अलावा कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदल शामिल हैं.

झारखंड में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 7 सीट पर लड़ा लोकसभा चुनाव

गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झारखंड में सबसे ज्यादा 7 सीटें मिलीं. झामुमो ने 5 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, तो राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा (माले) (लिबरेशन) के एक-एक उम्मीदवर चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड की 14 सीटों पर 4 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. 3 चरणों में 11 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है.