भाजपाइयों ने की मतगणना की तैयारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा की मतगणना को लेकर फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल के रिसोर्ट अंदावा मे आयोजित किया गया ।
इस अवसर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतगणना को लेकर संगठन ने लोकसभा स्तर पर RO एवं विधानसभा स्तर पर ARO और मतगणना एजेंट की नियुक्ति किए गए हैं जो 4 जून को अपने निर्धारित समय पर मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल मुंडेरा पहुंचकर मतगणना के कार्यों को बखूबी रूप से अंजाम देंगे ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि लोकसभा स्तर पर एक RO और प्रत्येक विधानसभा में पांच ARO और 14 काउंटिंग एजेंट बनाए गए।
इस अवसर पर बैठक का संचालन करते हुए कुंज बिहारी मिश्रा ने सभी काउंटिंग एजेंट और आरो एवं एआरों को उनके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों से अवगत कराया और कहा कि जब तक काउंटिंग पूरा ना हो तब तक अपना टेबिल बिल्कुल ना छोड़े और किसी भी प्रकार की सुविधा होती है तो उसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को बताएं ।
बैठक में प्रमुख रूप से सांसद प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्रगुप्त, जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल, अनुज परिहार, राजेश केसरवानी,बृजेश त्रिपाठी, विवेक मिश्रा,प्रशांत शुक्ला, आनंद वैश्य सुदर्शन, आदि रहे।
Jun 03 2024, 19:30