*विभागीय सेवा-नियमावली का परिपालन करवाने हेतु वचनबद्ध मंत्री राजेश तिवारी*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज अपने सम्वर्गीय साथी राकेश कुमार सिंह नौढिया उपरहार शंकरगढ़ के यहाँ पहुँचकर अपने सम्वर्गीय साथी सहित समूचे परिवार का कुशल-क्षेम जाना और दोनों ही साथी एक-दूसरे से गले मिले।अभिव्यक्त कराते चले कि जिला मंत्री एवं श्री सिंह के बीच अभिन्नात्मक मैत्रिक-सम्बन्ध है और यह भी समझ सकते हैं कि दोनों ही दो-जिस्म एक जान हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट कराया कि हमारे लघु सिंचाई विभाग में सहायक बोरिंग टेक्नीशियन/बोरिंग टेक्नीशियन के लिए सेवा का नियम यह है कि स०बो०टे०/बो०टे० दिन-प्रतिदिन की डायरी रखेंगे जिसे प्रत्येक सप्ताह अवर अभियंता लघु सिंचाई अवलोकन करेंगे एवं इनकी उपस्थिति पंजिका एवं भ्रमण पंजिका अवर अभियंता स्तर पर रहेगी जिसका अवलोकन समय-समय पर खण्ड विकास अधिकारी कर सकेंगे साथ ही साथ अवर अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा इनकी उपस्थिति प्रमाणित करने तथा खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर के उपरान्त इनके वेतन का आहरण किया जाएगा परन्तु इस विभागीय सेवा-नियमावली का परिपालन वर्तमान समय में जनपद के किसी भी विकास खण्ड में नही हो रहा है जिससे समस्त सम्वर्गीय साथी के अन्तःकरण में आक्रोश की भावना उत्पन्न है।
जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि इस बावत वे विभागीय अधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के समक्ष लिखित एवं मौखिक पक्ष रख चुके हैं पर अभीतक कोई हल नही निकला है।जिला मंत्री ने भी स्पष्ट कराया कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है जिसमें चुनाव आचार-संहिता भी लगी है।चुनाव आचार-संहिता समाप्त होते ही पुनः इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष रखकर इनका परिपालन करवाने के लिए संगठन बाध्य होगा।
जिला मंत्री ने अपने सम्वर्गीय साथी के माता-पिता से आशीर्वाद लिया कि वे इस मुद्दे को सफल बना सके।श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमसभी सम्वर्गीय साथी अपने संगठन के साथ कंधे से कन्धा लगाकर खड़े हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि बोरिंग टेक्नीशियन सम्वर्ग के जो भी सेवा-नियमावली है उसका अक्षरशः पालन होना चाहिए।इस अवसर समाजसेवी चन्द्रभान सिंह, समाजसेवी राममनु बिन्द, नारेन्द्र बहादुर सिंह,दिवाकर सिंह,मंगला प्रसाद सिंह,शंकर प्रसाद सिंह एवं तीरथ प्रकाश सिंह सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jun 01 2024, 19:53