लगातार थाने के रवैये के खिलाफ खबरें प्रकाशित होने से नाराज थाना प्रभारी ने मिट्टी खनन कारोबारियों से मिलकर रची साजिश, तीन पत्रकारों के खिलाफ मु
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज: कौंधियारा थाना प्रभारी ने अपने छवि को धूमिल ना होने पाये और क्षेत्र से अवैध धन वसूली होती रहे, थाना प्रभारी की नियत व सोंच पर पानी फेरने वाले तीन क्षेत्रीय पत्रकारों के ऊपर मिट्टी बेचने वाले कारोबारी से शिकायत पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
अनिल बिंद रैपर से मिट्टी खोद कर 500 रूपये ट्रैक्टर ट्राली बेचकर थाने में 2500 से 3000 रूपये प्रति दिन देकर खुले आम सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर बेची जाती है!मिट्टी बेचने वाले अनिल विंद पुत्र बंशी लाल विंद मवैया थाना कौंधियारा का रहने वाला है। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करवाने के पीछे कई रहस्य है।
पहला तो कौंधियारा थाना प्रभारी बदनाम हो रहे थे, दूसरा क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं होगा तो थाने में बैठे पुलिस कर्मियों की जेब खर्चे कैसे चलेंगे। पत्रकारों की लड़ाई अब क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, गांजा कारोबार, स्मैक कारोबार, चोरों को पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़ने का कारोबार आदि अन्य के खिलाफ शुरू होगी कौंधियारा थाने की पुलिस से नियम व शर्तों के अधीन रहने की लड़ाई! कोई भी शिकायत हो तो थाने पर फोन मत लगाओ सीधे कमिश्नरेट यमुनानगर में तैनात ईमानदार उच्च पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास सूचना दे।
तब जाकर कौंधियारा थाना प्रभारी व क्षेत्र के अवैध कारोबार करने वाले डरेंगे व सुधरेंगे।
May 31 2024, 17:12