/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कमिश्नर गौरव दयाल ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश Ayodhya
कमिश्नर गौरव दयाल ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने लू-प्रकोप (हीटवेव) से जीव जन्तुओं, पशु पक्षियों व जानवरों के जीवन को बचाने हेतु जनसामान्य पशु पक्षी प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों, व्यापारियों से जनसभागिता करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि मण्डल में गर्मी लगातार बढ़ रही है। जनपद का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पड़ेगी ऐसे में सभी प्राणियों की प्राण रक्षा हेतु पानी की आवश्यकता होगी। मनुष्य तो अपनी प्यास बुझाने के लिए कोई न कोई व्यवस्था कर लेता है लेकिन मूक पशु एवं पक्षियों को तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है।

मानव को किसी भी पशु पक्षियों के जीवन रक्षा के लिए थोड़ा सा आगे आकर उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर सकते है। उन्होंने अपील की है कि घर के बाहर बालकनी, छतों पर छाव वाली जगह पर पानी के बर्तन में स्वच्छ पानी भरकर रखें, साथ ही चना, चावल, ज्वार, गेहूं आदि जो भी अनाज घर में उपलब्ध हो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में उसे भी रखें। उन्होंने मण्डल के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन तालाबों में पानी न हों उन्हें भरवाने की व्यवस्था के साथ मवेशियों के जाने एवं ऊपर वापस आने का रास्ता भी बना दें । इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी गौ-आश्रय स्थल पर पर्याप्त चारें एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को देते हुए कहा कि सभी आश्रय स्थलों में छाया हेतु पर्याप्त शेड हो तथा पीने के पानी की व्यवस्था समुचित रूप से उपलब्ध करायें।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने किया दर्शन

अयोध्या।राम लला का दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने स्वागत किया ।

इस अवसर पर

एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अयोध्या आना मेरे लिए हर्ष का विषय है । उन्होने कहा कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मैं अयोध्या पहुंचा हूं । उन्होने कहा है जिस समय राम मंदिर बन रहा था उस समय मैं भी अयोध्या आया था, उससे पहले कारसेवा में भी तीन बार मैं अयोध्या आ चुका हूं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा हूं ।

उन्होने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं, राम जी का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा।

किरण बेदी ने किया अयोध्या में दर्शन पूजन

अयोध्या।पांडिचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर वे अपनी मां की बरसी के मौके पर राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची है । इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम लला का दर्शन करने का मौका मिला, मैं बहुत आभारी हूं अपने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का और सारे प्रशासन का, उन सभी की आभारी हूं जिनकी वजह से अयोध्या में राम मंदिर बना ।

उन्होने कहा कि यह भारतवर्ष का सौभाग्य है हर भारतीय का सौभाग्य है जो भगवान राम में विश्वास करता है वह तो अपने जीवन में अयोध्या जरूर आएगा राम लला का दर्शन करने, अयोध्या एक तीर्थ स्थान बन गया है, बहुत दिनों बाद मैं अयोध्या आई हूं मेरी मां की आत्मा को सुकून मिला होगा ।

उन्होंने कहा कि पहले की अयोध्या में और अब की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर हो गया है, जब भगवान रामलाल टेंट में थे तभी मैं एक बार आई थी और अब आई हूं, हर भारतीय के लिए अयोध्या एक डेस्टिनेशन बन चुकी है उसको अयोध्या आना ही आना है, जैसे हम लोग हरिद्वार हर की पैड़ी जाते हैं अपने बड़ों की याद करते हैं वैसे ही अयोध्या भी ऐसी जगह बन गई है।

जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने एसएसपी राज करन नय्यर के साथ कारागार का किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के साथ जिला कारागार अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा सर्वप्रथम पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा–निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट ने किशोर बैरक का निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन द्वारा किशोर अपचारियों के कौशल विकास एवम् उनके शैक्षणिक उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों एवम् इस संबंध में भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली, जिसके संतोषजनक न पाए जाने के अप्रसन्नता व्यक्त की। जिला मजिस्ट्रेट ने जेल के सभी किशोर अपचारियों का उनके उम्र के अनुरूप उनकी शैक्षिक एवम् कौशल ज्ञान का आधारभूत सर्वेक्षण कराकर प्रत्येक अपचारी का प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए तथा उसके अनुरूप उनके शैक्षिक एवम् कौशल उन्नयन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने व उसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक अपचारी के शैक्षिक एवम् कौशल ज्ञान में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को जेल नियमावली के अनुरूप जेल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार यू.पी. मिश्रा, जेलर गिरीश कुमार व जे.के. यादव, डिप्टी जेलर/नोडल कौशल विकास कु. समीरा अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिला गंगा समिति वन प्रभाग द्वारा क्षेत्र के बच्चों को घरेलू खाली सामान को उपयोग करने की विधि कार्यशाला का आयोजन किया गया।मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत जिला गंगा समिति अयोध्या द्वारा वन विभाग के प्रभाग द्वारा सेल्फ,एक्टवीटी के तहतघरेलू अनुपयोगी सामान को उपयोग मे लाने की विधि बच्चो को सिखाई गयी ।

जिसमें जनपद के लगभग 50 छात्राओं द्वारा कलाकृति प्रतिभा किया गया। जिसमें अखबार खाली बोतल कटोरी इत्यादि अनुपयोगी वस्तुओं से उनका प्रयोग करके थैला पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल से बर्ड फीडर एवम पौधे लगाने हेतु प्लास्टिक की बोतलों को रंग-बिरंगे कलर से सजाकर छोटे-छोटे गमले तैयार किए गए जो पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रणव जैन प्रभाग्य वन अधिकारी, वन विभाग अयोध्या/सदस्य संयोजक जिला गंगा समिति अयोध्या, के एन सुधीर उप प्रभागीय वन अधिकारी वन विभाग अयोध्या, श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

प्रणव जैन वनाधिकारी ने कहा कि सभी से दो दो पेड़ लगाएंगे और अपने परिवार के सदस्यो से भी दो दो पेड़ लगाएंगे। श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि सरयू नदी में कोई भी केमिकल प्लास्टिक से बनी मूर्ति , पूजा का सामान आदि नहीं डालेंगे, प्लास्टिक की बोतल चिप्स के पैकेट सिंगल उसे पॉलिथीन आदि को घाट के किनारे रखे हुई कूड़ेदान का प्रयोग करेंगे क्योंकि सरयू को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अयोध्या तथा समस्त कार्यालय स्टाफ अर्पिता यादव, सौरभ श्रीवास्तव, चंद्रभान, मनीष कुमार, सुधीर कुमार आदि ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा सरयू नदी को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गयी ।

अवध विश्वविद्यालय के विरुद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा

अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाने की एक समय सारणी जारी कर दी गई। समय सारणी के मुताबिक 31 मई से छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद से शिक्षकों में विश्वविद्यालय प्रशासन व विश्वविद्यालय की कुलपति के विरुद्ध जमकर आक्रोश है। पहले तो साकेत महाविद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनुदानित महाविद्यालय गैर अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों व उनके प्रतिनिधियों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया।

शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच शिक्षक परीक्षा नहीं कराएंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति ने मनमाने ढंग से परीक्षा की समय सारणी जारी की है। शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां भीषण गर्मी व लूं को लेकर के सरकार द्वारा अलर्ट व एडवाइजरी जारी की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आ रहा है और इस भीषण गर्मी में जबकि आदमी का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है। तब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात कह रहा है। जो कि न्याय पूर्ण नहीं है। इस दौरान कई महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षक नेता मौजूद रहे।

बिना ले आऊट स्वीकृति के क्रय विक्रय अवैधः सचिव ने कहा, होगी कानूनी कार्यवाही

अयोध्या।अयोध्या में बिना लेआउट स्वीकृत कराये अगर किसी ने क्रय-विक्रय किया तो अवैध प्रक्रिया माना जायेगा और ऐसे क्रय-विक्रय पर प्राधिकरण द्वारा नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक नियमावली के तहत कार्यवाही की जायेगी।

उक्त जानकारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव ने एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में कुछ लोग बिना ले आउट स्वीकृत कराये ही जमीन खरीदने व बेचने का कार्य कर रहे हैं। उनको चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत जमीनों व आवासीय प्लाटों व कालोनियों की जानकारी प्राधिकरण के बेबसाईट (www.ayod hyaada.in) पर उपलब्ध है जिससे जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ड्राइवर भागा, सागौन की 20 टन लकड़ी जब्त

अयोध्या।नगर कोतवाली क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास से वन विभाग की जोनल प्रवर्तन टीम ने ट्रक से सागौन की 20 टन अवैध लकड़ी पकड़ी है। जांच-पड़ताल के दौरान ट्रक चालक मौके से ही फरार हो गया।

ट्रक को जब्त कर सदर रेंज में खड़ा कराया गया है। टीम प्रभारी रवि आनंद ने बताया कि सोमवार रात 11:30 बजे के करीब हवाई पट्टी के पास शक के आधार पर गोंडा से आ रहे ट्रक यूपी 51 एटी 5152 रोका। ट्रक में पीछे सागौन की लकड़ियां लदी हुई थीं। लकड़ियों के मालिक कृष्ण कुमार तिवारी आए थे, लेकिन कागजात नहीं दिखा सके।

कार्रवाई के दौरान वन दरोगा सीबी सोनकर व टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो और कर्मचारियों को दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के साथ-साथ 04 जून 2024 वहां पर होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया तथा मतगणना को आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की जा रही विभिन्न तैयारियों से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों, विभिन्न प्रत्याशियों व उनके एजेण्टों तथा मीडिया बन्धुओं के लिए उपयुक्त स्थल पर वाहन पार्किंग का स्थान निर्धारित करने व उनके मतगणना स्थल तक आने हेतु प्रवेश द्वार निर्धारित करने के लिए एस0पी0 सिटी को निर्देशित किया। उन्होंने नियमानुसार उपयुक्त स्थल पर मतगणना कार्मिकों एवं एजेण्टों के मोबाइल को रखने हेतु भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत छाये, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही उपयुक्त स्थल पर टायलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ टायलेट व परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने हेतु पर्याप्त सफाई कार्मिक लगाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया।

सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जांच हेतु प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर डी0एफ0एम0डी0 की क्रियाशील रखने तथा पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेण्टर एवं जनसामान्य कम्यूनिकेशन कक्ष/दीर्घा की भी व्यवस्स्था करने तथा मीडिया सेण्टर में मीडिया बन्धुओं हेतु बैठने, टेलीविजन व अन्य व्यवस्थाओं को भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना की समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व, मतगणना के दौरान व मतगणना समाप्त होने के उपरांत मा0 आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये मतगणना के समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल सम्पन्न कराने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीकापुर/ज्वाइंट मजिस्टेªट ध्रुव खाडिया, ए0डी0एम0 प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त सहायक रिर्टनिंग आफिसर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर विभिन्न राजनैतिक दलों के एजेण्टों से भी वार्ता की ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।