वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया शिविर का आयोजन
संभल।चंदौसी उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल द्वारा वृद्धजनों को विधिक सहायता से जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को वृद्धाश्रम चंदौसी में किया गया।
जिसमें वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों से जागरूक किया गया तथा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनके लिए चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया। वृद्धजनों की समस्याओं को भी सुना गया जिसमें उनके द्वारा आधारकार्ड, पेंशन, चिकित्सा आदि संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया।
यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह द्वारा दी गयी। उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु अर्चना सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी, डॉ. हरवेंद सिंह चिकित्सा अधीक्षक चंदौसी, विवेक कुमार संरक्षक वृद्धाश्रम, संजीव कुमार सिंह चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, संदीप कुमार यादव असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल, संगीता भार्गव काउंसलर परिवार न्यायालय आदि उपस्थित रहे।









सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जंगल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। जानकारी मिलते पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


May 29 2024, 20:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k