श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में सरवत वितरण का कार्यक्रम किया गया
'
संभल।श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए आज "नि:शुल्क शरबत वितरण" का आयोजन किया गया । पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह यादव 'एड'. पूर्व सचिव महीपाल सिंह 'एड'. बलराम शर्मा एडवोकेट आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शरबत प्याऊ का उद्घाटन किया ।
अमर सिंह यादव 'एड.' ने कहा कि इन दिनों तापमान अत्यधिक बढ़ा हुआ है जिसके कारण समस्त प्राणी प्यास से व्याकुल हैं, ऐसे में सब का गला तर करने के लिए इस प्रकार शरबत वितरण करना पुण्य का काम है ।
कार्यक्रम आयोजन कृष्ण गोपाल मंगलम ने दूरभाष से आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाइयां प्रेषित की। बाबूलाल एडवोकेट ने कहा कि प्यासे को पानी देना जीवन देने के समान है । अश्वनी उपाध्याय 'एड'. ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी वरदान के समान है और इसलिए शरबत बांटना बहुत पुण्य का काम है ।
कार्यक्रम संयोजक हरीश कठेरिया 'एड'. ने कहा कि समिति की ओर से आज लगभग 1000 लोगों को शरबत वितरण किया गया है, इसे आगे भी निरंतर लागू करने की योजना है । इस अवसर पर आशीष कुमार, प्रेमपाल सिंह यादव, ओम प्रकाश राव, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सचिव रामज़ीमल, अंकित ठाकुर, सूर्यप्रताप सिंह, परवेज अहमद, अजय गुप्ता, नेपाल सिंह, मंसूर वारसी आदि अधिवक्ताओं के अलावा मुंशीगण, सैकड़ो वादकारियों व जनता ने ठंडे व मीठे शरबत को ग्रहण कर कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की ।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में संजय कुमार 'मुंशीजी' और तुषार ने विशेष सहयोग किया ।
May 29 2024, 20:05