गृह कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी, एंबुलेंस पंचर व दूसरी एंबुलेंस में विलंब होने के कारण थमी सांसे
अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमैयापुर निवासी हेमराज कश्यप का 32 वर्षीय बेटा नीलेश कुमार शराब का आदी था ।शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी से आए दिन कहां सुनी होती रहती थीं।पत्नी बबली ने मायके फोन कर पिता को बुलाया और वह सोमवार को पति के बगैर मर्जी से अपने पिता के साथ मायके चली गई। जिससे पति नीलेश कुमार ने घर में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए चल रही सांसो के साथ फांसी के फंदे से उतार लिया।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी वरिष्ठ उपनिक्षक रमाशंकर पांचाल मौके पर पहुंचे।युवक की हालात गंभीर देखकर उन्होंने चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। पिता द्वारा डायल 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पर डायल 108 एम्बुलेंस लगभग एक घंटा लेट पहुंचने से युवक की हालत गंभीर होती रही। युवक को लेकर एम्बुलेंस एक किलोमीटर तक ही चल सकी और ग्राम रतनपुर पमारान की बाजार में एम्बुलेंस का पहिया पंचर हो गया। इसके बाद दूसरी एंबुलेंस को फोन किया गया ।एक घंटे बाद जब दूसरी एंबुलेंस आई इसके बाद उसे राजेपुर चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना आते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी बबली ब पिता हेमराज पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पिता हेमराज कश्यप एक ही बात कह रहे थे। कि यदि समय से एंबुलेंस आ जाती और बेटे को इलाज मिल जाता। तो शायद मेरे बेटे की जान बच जाती। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की दो बेटियां बड़ी रोशनी उम्र 5 वर्ष छोटी पुत्री रूसी उम्र 3 वर्ष की है। मृतक की पत्नी रो रो कर कह रही थी आखिर इन बच्चो का लालन पालन कौन करेगा। पुलिस ने राजेपुर चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई था दिनेश कश्यप ब्रजेश कश्यप अवधेश कश्यप और सबसे छोटा मृतक नीलेश था। जानकारी के अनुसार वह 10 दिन पूर्व राजस्थान भट्टे पर से मजदूरी का काम करके घर वापस आया था।थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
May 28 2024, 16:21