*एफएसडीए टीम ने छापामार कर पैक्ड दूध उत्पादों के 7 नमूने लिए*
फर्रुखाबाद- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन में दुग्ध उत्पाद कम्पनियों के पैकेट बन्द उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।
फतेहगढ़ चैराहा, फतेहगढ़ स्थित अमन पाल पुत्र महेन्द्र पाल के खाद्य प्रतिष्ठान पाल प्रोविजन एण्ड कन्फेक्शनरी स्टोर से खाद्य पदार्थ दही (अमूल मस्ती दही), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
मिलेट्री चैराहा, फतेहगढ़, स्थित मनोज कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान सिंह कन्फेक्शनरी से खाद्य पदार्थ फुल क्रीम दूध (ब्राण्ड ज्ञान), पैक्ड व खाद्य पदार्थ दही (ब्राण्ड ज्ञान), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
पल्ला बाजार, फर्रूखाबाद स्थित पवन सक्सेना पुत्र महेश चन्द्र सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान बाबा स्वीट्स से खाद्य पदार्थ फुल क्रीम मिल्क (ब्राण्ड मदर डेयरी), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
कादरीगेट चौराहा, फर्रूखाबाद स्थित सत्यम राठौर पुत्र चन्द्र पाल राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आंनदा मिल्क पार्लर से खाद्य पदार्थ पाश्चुराईज्ड बफेलौ मिल्क (ब्राण्ड आंनदा सुप्रीम मिल्क), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
कादरीगेट, फर्रूखाबाद, स्थित कृष्णा चंद वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कृष्णा इक्सक्लूसिव अमूल पार्लर से खाद्य पदार्थ पाश्चुराईज्ड फुल क्रीम मिल्क (ब्राण्ड अमूल गोल्ड मिल्की मिल्क), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
* निकट केन्द्रीय विद्यालय, फतेहगढ़ स्थित अंकित कुमार पुत्र श्री सुनील कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान अमूल पार्लर से खाद्य पदार्थ पनीर (ब्राण्ड अमूल मलाई पनीर फ्रेश), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
May 28 2024, 15:10