*बलिया में मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित किया, बोले- गुंडे-माफिया मिट्टी में मिला दिए गए*
बलिया- आज बलिया लोकसभा क्षेत्र के बैरिया विधानसभा अंतर्गत बाबा लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शासन में असुरक्षित देश और प्रदेश को बताते हुए कहे की "याद करिए जब इन दोनों की देश और प्रदेश में सरकार थी तब प्रतिदिन सुबह नक्सली हमले होते थे और शाम होते होते आतंकवादी हमले की खबर सुनाई देती थी।" आज मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधिया पूर्णतः समाप्त हो गई है। उत्तर प्रदेश में अगर किसी नागरिक की सुरक्षा किसी गुंडे या माफिया के द्वारा भंग हुआ है तो वह मिट्टी में मिला दिया गया है। नागरिकों की सुरक्षा शासन की प्राथमिकता है।
इस विशाल जनसभा में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, MLC रविशंकर सिंह 'पप्पू', सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे, पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं भाजपा तथा NDA समर्थित नेतागण और हजारों की संख्या में जनसमूह था।
May 26 2024, 14:58